BJP ने अपने आईटी सेल प्रभारी शिवराज डाबी को हटाया, इस नेता को मिली जिम्मेदारी, सामने आई ये वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh978408

BJP ने अपने आईटी सेल प्रभारी शिवराज डाबी को हटाया, इस नेता को मिली जिम्मेदारी, सामने आई ये वजह

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बीते जून माह में ही आईटी सेल की टीम के साथ बैठक की थी. 

BJP ने अपने आईटी सेल प्रभारी शिवराज डाबी को हटाया, इस नेता को मिली जिम्मेदारी, सामने आई ये वजह

आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश भाजपा ने अपने आईटी सेल प्रभारी शिवराज डाबी को पद से हटा दिया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी शिवराज डाबी को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है. वहीं शिवराज डाबी की जगह अमन शुक्ला को पार्टी ने नया आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया है. साथ ही अभिषेक शर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है. 

ये वजह हो सकती है शिवराज डाबी को हटाने की
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सरकार और संगठन का पक्ष प्रभावी और आक्रामक तरीके से नहीं रखने के कारण शिवराज डाबी को अपने पद से हाथ धोना पड़ा है. अब पार्टी ने आईटी सेल और सोशल मीडिया की अलग-अलग विंग बनाने का फैसला किया है ताकि सोशल मीडिया पर प्रभावी तरीके से पार्टी का पक्ष रखा जा सके. 

साथ ही माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एमपी भाजपा के एमपी  कांग्रेस से कम फॉलोअर्स होने के कारण भी शिवराज डाबी पर गाज गिरी है. अभी एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर 9.60 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं एमपी भाजपा के ट्विटर हैंडल पर 8.17 लाख फॉलोअर्स ही हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बीते जून माह में ही आईटी सेल की टीम के साथ बैठक की थी. 

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ने सोशल मीडिया टीम से अधिक आक्रामक रुख अपनाने का निर्देश दिया था और साथ ही फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा था. ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैठक के बाद से ही मुरलीधर राव सोशल मीडिया टीम से नाराज चल रहे थे और तभी से इस फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे. भाजपा ने आईटी सेल में सहप्रभारी की भी नियुक्ति की है. गौरव विश्वकर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है. 

Trending news