भोपाल: बढ़ते कोरोना कहर के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में कलेक्टर अभिनाष लवानिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार तीन मई तक भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.रविवार को भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा में मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं रतलाम, सागर और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सभी पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी.


9 दिन में एक लाख केस


दरअसल, प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है. इसमें से 1 लाख केस तो सिर्फ पिछले 9 दिन में मिले हैं.



एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548


हालांकि इस दौरान 60 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया भी है. अब मध्यप्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है. 


ये भी पढ़ें:  CM शिवराज सिंह आज शाम करेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित, कर सकते है बड़े ऐलान


ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह आज शाम करेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित, कर सकते है बड़े ऐलान


WATCH LIVE TV