मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे है कि वह इस संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को रोकने के प्रयास और इससे संक्रमित मरीजों के लिए किए जा रहे प्रबंधन की भी जानकारी देंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार वायुसेना के विमान इंदौर और भोपाल से खाली ऑक्सीजन टैंकर को भरने के लिए पहुंचा रहे हैं, ताकि लोगों की जान कम समय में बचा सकें.
ट्वीट कर दी जानकारी
आज शाम 7 बजे मैं मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश दूंगा और महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2021
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13000 से ज्यादा नए केस आए है वहीं कोरोना से 92 लोगों की मौत हुई है.