'इंडियन वैरिएंट' पर सियासतः कमलनाथ पर FIR, कांग्रेस का विरोध, BJP ने फूंका पूर्व CM का पुतला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh906379

'इंडियन वैरिएंट' पर सियासतः कमलनाथ पर FIR, कांग्रेस का विरोध, BJP ने फूंका पूर्व CM का पुतला

भोपाल बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि कमलनाथ 1984 के दिल्ली दंगों में शामिल थे, इसलिए उन्होंने आज उनका पुतला जलाया.

BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका

भोपालः कोरोना संक्रमण से लड़ाई के बीच मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'कोरोना का इंडियन वैरिएंट' वाले बयान पर सियासत तेज हो गई. रविवार को क्राइम ब्रांच में कमलनाथ (Former CM Kamalnath) के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने और धारा 188 व 54 के तहत FIR दर्ज हुई. FIR के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश भर में कमलनाथ के बयान का विरोध करते हुए पुतला फूंक रहे हैं. 

कांग्रेस ने केस वापस लेने का आग्रह किया
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने बीजेपी से केस वापस लेने का आग्रह किया. नहीं लेने पर बीजेपी को जबरदस्त नोटिस देने की चेतावनी दी. वह बोले, ये कार्रवाई राजनीतिक है. कानून से उलट इस कार्रवाई में पूर्व CM का बयान किसी भी तरह धारा 188 का उल्लंघन नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में आज से Unlock की शुरुआत, इन जिलों में दी गई छूट, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

केस रजिस्टर करने से पहले सोचना चाहिए
कांग्रेस नेता ने कहा, कमलनाथ ने कोई झूठ नहीं बोला, अगर कोरोना का इंडियन वैरिएंट कहा तो इससे कोई भ्रामकता नहीं फैलाई. इसमें धारा 54 के तहत भी मामला दर्ज नहीं बनता. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 9 मई को खुद केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में इंडियन वैरिएंट का नाम लिया था. विशेषज्ञ तक इस पर विषय पर शोध कर रहे हैं, ऐसे में केस वापस नहीं लेने पर कांग्रेस मानहानी का मुकदमा भी कर सकती है. वह बोले, पुलिस और DGP को केस रजिस्टर करने से पहले सोचना चाहिए. 

इस वजह से हुई FIR
कमलनाथ ने 21 मई को उज्जैन में कहा था, दुनिया अब कोरोना को इंडियन वैरिएंट के नाम से जानती है. इसी कारण विदेश में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार हो रहे हैं. विदेशी मीडिया भी इसे इंडियन वैरिएंट बताने लगी, ब्रिटेन में भारतीय ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई बैठ भी नहीं रहा. उन्होंने साथ ही कहा था, प्रदेश सरकार कोरोना के आंकड़े छिपा रही है. अप्रैल-मई में एक लाख से ज्यादा मौतें हईं, लेकिन सरकार ने इसे सिर्फ 7 हजार बताया.  

इस कथन के बाद बीजेपी ने पूर्व सीएम की शिकायत की. उन पर क्राइम ब्रांच ने डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54, धारा 188 व भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः-सुखद तस्वीर: डॉक्टर्स के साथ मिलकर बेटे ने कोरोना संक्रमित मां का हॉस्पिटल में मनाया जन्मदिन

बीजेपी ने फूंका कमलनाथ का पुतला
इसी बात का विरोध करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने सिवनी में कमलनाथ का पुतला फूंका. BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पंवार ने पुतला जलाते हुए कहा, पूर्व मुख्यमंत्री देश की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. 

आंकड़े छिपाने पर दर्ज हो FIR
कमलनाथ पर FIR का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का समर्थन किया. उन्होंने क्राइम ब्रांच को आवेदन देकर FIR वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने इंडियन वैरिएंट वाली पेपर कटिंग भी पुलिस को सौंपी. पूरे मामले पर पूर्व मंत्री PC शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही है. आंकड़े छिपाने के मामले में सीएम शिवराज पर केस होना चाहिए. अगर कमलनाथ पर से FIR वापस नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे शहर में धरना प्रदर्शन करेगी.  

यह भी पढ़ेंः- भर आईं आंखें! सदमे में मां पहुंची 1200 KM दूर, बेटी ढूंढती रही बिहार में, ऐसे मिलवाया महाकाल ने

बड़वानी में भी FIR दर्ज करने की मांग
बड़वानी में बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. सांसद पटेल ने कहा, कमलनाथ ने दुनियाभर में देश व प्रधानमंत्री को बदनाम करने का काम किया. उन्होंने मौत के आंकड़ों वाली बात पर कहा कि कांग्रेस केवल आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री हर संभव प्रयास कर पीड़ितों को बचाने और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. 

भोपाल में भी फूंका पुतला
विरोध का बिगुल राजधानी भोपाल में भी जारी है. बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि कमलनाथ 1984 के दिल्ली दंगों में शामिल थे, इसलिए उन्होंने आज उनका पुतला जलाया. उन्होंने कमलनाथ के बंगले का घेराव करने की भी चेतावनी दी. कर्फ्यू में पुतला दहन के आयोजन पर उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मास्क और डिस्टेंसिंग के साथ पुतला दहन किया. इसके लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं. 

यह भी पढ़ेंः- जागरूकता का जनाजा! शव यात्रा में गए सैकड़ों लोग, मना करने पर भी नहीं हटे पीछे, 100 पर FIR

WATCH LIVE TV

Trending news