ग्वालियर और मुरैना जिले में ऐतिहासिक ऊंचाई के साथ सिलेंडर 968.50 रुपये में बिक रहा, यहां पिछले 15 महीनों में 363.50 रुपये दाम बढ़े हैं.
Trending Photos
भोपालः Gas Cylinder Price Increase in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सितंबर की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए. भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 890 और ग्वालियर में 968 रुपये हो गए. इस पर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की, वहीं कमलनाथ ने GDP में 'G' का अर्थ 'गैस एक हजार पहुंचने को बेताब' बताया. इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए विपक्ष हल्ला कर रहा है.
कमलनाथ ने बताया GDP का मतलब
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने पूछा कि क्या जीडीपी में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने GDP का मतलब बताते हुए कहा, 'G' का अर्थ गैस एक हजार पहुंचने को बेताब, 'D' का अर्थ डीजल 100 पार और 'P' का अर्थ पेट्रोल भी 100 के पार. उन्होंने पूछा कि अबकी बार जीडीपी बढ़ाने वाली सरकार होगी क्या.
यह भी पढ़ेंः- Bhopal में बढ़े Gas Cylinder के दाम, ग्वालियर में 950 पार; कांगेस ने की विधानसभा सत्र की मांग
कांग्रेस ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग
सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने बढ़ती महंगाई और जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग की. वह बोले कि सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं होती, सरकार लगातार कर्ज लेती जा रही है लेकिन उस पैसे से जनहित का काम नहीं हो रहा है. शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ रही है.
बीजेपी ने बताया 'मीडिया स्टंट'
कमलनाथ और कांग्रेस के वार पर बीजेपी से कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए विपक्ष महंगाई पर हल्ला कर रहा है, विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब में उनकी सरकार है, उन्होंने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए हैं. महंगाई कम करने के लिए अगर उनकी सरकार ने कोई ठोस कदम उठाएं तो जरूर बताएं, सरकार उन पर बात करेगी.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में आएगा 58 हजार करोड़ का निवेश! इस तारीख को होगा इनवेस्टर्स मीट का आयोजन
आम लोग परेशान
घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते दाम पर जी मीडिया संवाददाता ने इंदौर के लोगों से चर्चा की. लोगों में राजनीति को लेकर गुस्सा नजर आया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया. एक तरफ कोरोना ने सब चौपट कर दिया, तो यहां महंगाई की ओर किसी नेता का ध्यान नहीं जा रहा. उन्हें घर खर्च के दामों में कटौती करना पड़ रहा है.
ग्वालियर में सबसे महंगा पेट्रोल
भोपाल में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ सिलेंडर अब 890.50 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं ग्वालियर और मुरैना जिले में ऐतिहासिक ऊंचाई के साथ सिलेंडर 968.50 रुपये में बिक रहा, यहां पिछले 15 महीनों में 363.50 रुपये दाम बढ़े हैं. उज्जैन में 944.50, इंदौर में 912 रुपए के हिसाब से घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- आस्था को लेकर पिटाई! जन्माष्टमी पर शिक्षक ने छात्रों से पूछा- किसने उपवास रखा है? जिसने हाथ उठाया उसे ही पीटा
यह भी पढ़ेंः- बेरोजगारी के चलते डिप्रेशन में आया युवक, चाकू से खुद की गर्दन काट कर ली आत्महत्या
WATCH LIVE TV