Bhopal में बढ़े Gas Cylinder के दाम, ग्वालियर में 950 पार; कांगेस ने की विधानसभा सत्र की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh977629

Bhopal में बढ़े Gas Cylinder के दाम, ग्वालियर में 950 पार; कांगेस ने की विधानसभा सत्र की मांग

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपये पार कर चुके हैं, दाम ऐतिहासिक स्तर की महंगाई पर पहुंच चुके हैं. ग्वालियर और मुरैना जिले में गैस सिलेंडर सबसे महंगे दामों में बिक रहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: Bhopal Gas Cylinder Price Today: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते हैं, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कई दिनों बाद बदलाव देखने को मिलता है. आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ. 865 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर के दाम 890.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुके हैं. 

1 जुलाई और 17 अगस्त को भी बड़े थे दाम
कोरोना काल से पहले ही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी थी, लेकिन कोरोना आने के बाद से जनता की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गईं. 2 सितबंर से पहले 1 जुलाई और 17 अगस्त को गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपये पार कर चुके हैं, दाम ऐतिहासिक स्तर की महंगाई पर पहुंच चुके हैं. भोपाल में इस वक्त 890.50 रुपये के हिसाब से सिलेंडर बिक रहा है, वहीं ग्वालियर और मुरैना जिले में गैस सिलेंडर सबसे महंगे दामों में बिक रहा है. 

यह भी पढ़ेंः- एमपी में अघोषित बिजली कटौती से निशाने पर आए ऊर्जा मंत्री, अब बताई इसकी वजह

सियासी बवाल भी शुरू
रसोई गैस के दाम बढ़ते ही राज्य की सियासत में भी बवाल शुरू हो गया. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. वह बोले कि वह विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को पत्र लिखेंगे. कांग्रेस विधायक ने कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान है, विधानसभा क्षेत्र में जाने पर जनता उनसे सवाल पूछती है. जनता को महंगाई से राहत देने के लिए जरूरी है कि विधानसभा का सत्र हो और वहां 4 से 5 दिन तक लगातार महंगाई पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बीजेपी के लिए महंगाई डायन थी, जो अब बीजेपी सरकार में उन्हें डार्लिंग लगने लगी है. 

ग्वालियर-मुरैना में सबसे महंगा सिलेंडर
भोपाल में गैस सिलेंडर के दामों ने फिलहाल 900 रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है. वहीं राज्य के 13 जिलों में गैस सिलेंडर सबसे महंगा बिक रहा है, जबकि कुछ जिलों में तो कीमतें 950 रुपये पार कर चुकी हैं. ग्वालियर और मुरैना जिले में ऐतिहासिक 968.50 रुपये के हिसाब से सिलेंडर बिक रहा है. वहीं चंबल के दूसरे जिलों में भी दाम इसी स्तर पर पहुंच चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः- Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पर ऐसे करें शिव-पार्वति को प्रसन्न, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

WATCH LIVE TV

Trending news