पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अभी मैं आपके साथी रामचंद्र अग्रवाल के यहां से होकर आ रहा हूं. उनके परिजनों ने बताया कि उनकी मौत नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से हुई.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में 40 दिनों की सख्ती की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी तो आई है, लेकिन नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की वजह से हुई मौत और मृतकों के आंकडों को लेकर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं तो सरकार से पूछना चाहता हूं कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कहां से आया? प्रदेश में कैसे पहुंचा? और कितने लोगों की इससे मौत हुई?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अभी मैं आपके साथी रामचंद्र अग्रवाल के यहां से होकर आ रहा हूं. उनके परिजनों ने बताया कि उनकी मौत नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से हुई. इसलिए मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि सरकार इस बात की जांच कराए और खुलासा करे.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिवराज बताएं कि पूरे प्रदेश के शमशान घाट और कब्रिस्तानों में कितनी लाशें पहुंची हैं. 1 लाख 27 हजार लाशें आई हैं, लेकिन सरकार आंकड़े छिपा रही है. वे पिछले तीन सप्ताह से आंकड़े मांग रहे हैं, लेकिन सरकार आंकड़े नहीं दे रही है.
इस दौरान उन्होंने वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव होना था तो PM ने 18 + वाले युवाओं को वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी, जबकि सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं थी. देश में वैक्सीन नहीं थी और केंद्र सरकार ने 6 करोड़ 60 लाख वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी.ॆाा
WATCH LIVE TV