मंदसौर में पर्याप्त बारिश ना होने की वजह से किसान परेशान हैं. कई इलाकों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. किसान को बारिश की कमी के चलते फसलों में हो रही बीमारियों और इल्लियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में पर्याप्त बारिश ना होने की वजह से किसान परेशान हैं. कई इलाकों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. किसान को बारिश की कमी के चलते फसलों में हो रही बीमारियों और इल्लियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
मक्का,सोयाबीन और मूंगफली की फसल में बड़ी मात्रा में इल्लियां पड़ गई हैं. जो पत्तों को चट कर रही हैं. इतना ही नहीं कुएं भी सूखे हैं, उनमें पानी नहीं है. ऐसे में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी इंटरनेट पर करते हैं यह गलत काम तो हो जाइये सावधान, लटक रही है कार्रवाई की तलवार
किसानों की मानें तो रोजाना काले बादल छा जाते हैं, लेकिन दो-चार दिन में चंद मिनटों की हल्की फुल्की बारिश के बाद मौसम फिर साफ हो जाता है.
हालांकि मौसम विभाग की अगले दिनों में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी और बुधवार को आसपास के इलाकों में हुई कुछ मिनटों की झमाझम बारिश ने किसानों की कुछ उम्मीद बंधी है. उनको लगता है कि अब अच्छी बारिश होगी और उनकी फसल सुधर जाएगी.
ग्राम मैनपुरा के किसान राधेश्याम उम्मीद जता रहे हैं कि ईश्वर उनकी सुनेगा और जल्द ही बारिश होगी. उन्हें यह चिंता भी है कि अगर पर्याप्त बारिश नहीं होती है तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएंगी और वह कर्ज कैसे चुका पाएंगे.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य में बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 रहेगा और न्यूनतम तापमान 26 रहेगा. 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
Watch LIVE TV-