MP News Live Update: भोजशाला में कल सुबह 8 बजे से फिर शुरू होगी ASI सर्वे की कार्रवाई, CGPSC प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी
Advertisement

MP News Live Update: भोजशाला में कल सुबह 8 बजे से फिर शुरू होगी ASI सर्वे की कार्रवाई, CGPSC प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी

MP News Today 22 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update: भोजशाला में कल सुबह 8 बजे से फिर शुरू होगी ASI सर्वे की कार्रवाई, CGPSC प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी
LIVE Blog

MP Today 22 March 2024 Live: आज 22 मार्च शुक्रवार का दिन है.  आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है. जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

22 March 2024
23:30 PM

Bhojshala ASI Survey
पुरातत्व विभाग का नया आदेश
अब 23.03.2024 से भोजशाला में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित
मनोज कुलकर्णी अधीक्षण पुरातात्विद के नाम से जारी हुआ आदेश
ASI सर्वे तक आम लोगो और पर्यटकों के आने पर पाबंदी
सर्वे का हवाला देकर आम लोगो और पर्यटकों कों भोजशाला आने की अनुमति नहीं
पूर्व की तरह शुक्रवार कों दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज
मंगलवार कों पुष्प और चावल के साथ पूजा की अनुमति
बाकी दिनों में सर्वे तक भोजशाला में आम लोगो और पर्यटकों के लिए नहीं अनुमति

 

22:14 PM

Chhattisgarh News
गरियाबंद में नेशनल हाइवे में हुए सड़क हादसे में सिटी कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल ने तोड़ा दम 
ड्यूटी के लिए गरियाबंद आ रहा था जवान 
नागझर निवासी जवान का नाम सुनील कुमार यादव
हादसे के बाद घायल जवान को लाया गया जिला अस्पताल 
जाँच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित

21:45 PM

Ujjain News
उज्जैन गैस टंकी का रेगुलेटर फटने से एक परिवार के तीन लोग झुलसे! 
चौकीदार की पत्नी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है, जबकि चौकीदार और उसके 20 वर्षीय बेटे का भी इलाज चल रहा है.
आज सुबह खाना बनाते वक्त यह हादसा हुआ

21:10 PM

Mandsaur News
-मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मंत्रालय में खेत के रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल एक की मौत 
-घायलों को जिला चिकित्सालय मंदसौर भर्ती कराया गया है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है

 

20:09 PM

डिंडोरी में यात्रियों से भरी बस पलटी
डिंडोरी में सवारियों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 25 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
रेस्क्यू करने 3 एम्बुलेंस घटनास्थल भेजी गई
विक्रमपुर पुलिस चौकी इलाके के चिचरिंगपुर गांव के पास हुआ हादसा
कलेक्टर एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना

 

19:51 PM

Bhojshala News
धार भोजशाला में कल सुबह 8 बजे से फिर शुरू होंगी ASI सर्वे की कार्रवाई
आज टीम ने किया 6 घंटे भोजशाला का सर्वे
भोजशाला में अदा की गई जुम्मे की नमाज
भोजशाला के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

 

19:38 PM

Harda News:सागौन की लकड़ी चोरी 
टेमागांव क्षेत्र में सागौन की लकड़ी चोरी का मामला 
वन परिक्षेत्र टेमागांव (सामान्य) की इमारती सागौन 35 नग जब्त
लकड़ी की कीमत 24,0847 रुपए बताई जा रही 
अवैध परिवहन में लिप्त पिकअप वाहन भी जब्त 
आरोपियों की तलाश जारी

19:20 PM

Singrauli News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सिंगरौली में प्रदर्शन
सिंगरौली जिले के बैढ़न अंबेडकर चौक पर मध्य प्रदेश प्रदेश AAP का प्रदर्शन
MP AAP अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल, AAP नेता अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

19:01 PM

Niwari News: आधार कार्ड सेंटर पर मारपीट
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर महिला बाल विकास परियोजना ऑफिस का मामला
दीपा आधार कार्ड सेंटर पर निर्धारित फीस से अधिक फीस को लेकर हुई मारपीट
कंप्यूटर ऑपरेटर ने की ज्यादा फीस की मांग
युवक ने पैसे देने से मना किया तो आधार कार्ड सेंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर और उसके साथी ने कर दी मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

18:33 PM

Jhabua News:भगोरिया हाट में शिरकत करेंगे CM मोहन यादव
भगोरिया महोत्सव में शामिल होने झाबुआ पहुंचेंगे CM डॉ. मोहन यादव
शनिवार को झाबुआ दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव
भगोरिया हाट में करेंगे शिरकत
भगोरिया महोत्सव का आनंद लेंगे मुख्यमंत्री

18:10 PM

भूपेश बघेल के खिलाफ EOW ने दर्ज किया केस
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- जांच से डर क्यों रहे
मामले में PCC प्रभारी सचिन पायलट का पलटवार
सचिन पायलट ने कहा- हम किसी से भी डरने वाले नहीं है
कांग्रेस भाजपा की हर चाल का डटकर मुकाबला करेगी
किसी भी नेता की इमेज को खराब करने केस कर रहे हैं
जनता सबकुछ देख रही है, समय आने पर जवाब देगी

17:45 PM

Raipur News:  पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान
बस्तर से चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान
चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बोले लखमा- दीपक बैज भी मेरे बेटे जैसे, जिसे भी मिले टिकट मिलकर लड़ेंगे चुनाव
लखमा बोले- मैंने और मेरे बेटे हरीश लखमा ने किया है आवेदन, हम दिनों एक ही परिवार के सदस्य
तीनों मिलकर लड़ेंगे चुनाव, बस्तर में कांग्रेस की जीत तय
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से मौजूदा सांसद हैं
इससे पहले दीपक बैज से दो दिन पहले कवासी लखमा से मुलाकात की थी

16:54 PM

Raipur News: कांग्रेस की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर
कांग्रेस के फूटते लेटर बम और सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप का बैठक में उठा मुद्दा
सूत्रों की माने तो अब रूठों को मनाने की कवायद होगी शुरू
रूठों को मनाने घर-घर जाएंगे कांग्रेस के सीनियर नेता
सीनियर नेताओं को मिली रूठों को मनाने की जिम्मेदारी
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक में दिए सख्त निर्देश
कहा- प्रचार में कोई कमी तो तुरंत बताएं, जरूरत होगी तो और प्रचारकों को करेंगे तैनात
पायलट ने पूछा - बताएं कौन है आपका पसंदीदा प्रचारक? आपकी पसंद का प्रचारक देंगे
लोकसभा समन्वयक बैठक में सचिन पायलट ने नेताओं को दी जिम्मेदारी
अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के भी दिए निर्देश

16:45 PM

CGPSC प्रीलिम्स 2023 का रिजल्ट जारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जारी किया प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम
17 सेवाओं के 242 पदों के लिए मंगाए गए थे आवेदन
CGPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा बीते 11 फरवरी को आयोजित कराया था
मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों सूची भी जारी
इस प्रारंभिक परीक्षा में 3597 उम्मीदवार सफल
पीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 से 27 जून 2024 को आयोजित होगा

16:12 PM

Mandla News: नर्मदा पूजन से चुनावी अभियान का श्री गणेश
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे मंडला
- CM डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने नर्मदा पूजन से की चुनाव अभियान की शुरुआत
- वीडी शर्मा बोले- नर्मदा पूजन से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. अच्छे कार्य की शुरुआत मां नर्मदा की शरण से
- CM मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीतनी है, मंडला उनमें से एक है
- उन्होंने कहा- जनता की सरकार है. जबलपुर से मंडला के बीच लोगों का जगह-जगह प्यार मिला. जनता की आशा पर खरे उतरेंगे. नर्मदा संरक्षण का काम जारी रहेगा.

16:02 PM

Digvijay Singh Big Statement on Lok sabha election 2024
- दिग्विजय सिंह ने की लोकसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि
- राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह होंगे प्रत्याशी,दिग्गी ने की पुष्टि
- राजगढ़ छापीहेड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान
- उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय है कि राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह चुनाव लड़े
- राजगढ़ में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ता और पदाधिकारी की बैठक लेने पहुंचे

 

15:51 PM

Chhattisgarh News:
नारी न्याय योजना के फॉर्म भरवाने की तैयारी में कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट की बैठक के बाद फैसले की खबर
सहमति के रूप में महिलाओं से फॉर्म भरवाएगी कांग्रेस
महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देने का प्रचार करेगी कांग्रेस

15:07 PM

Raipur News: रायपुर में 'यातायात की पाठशाला'
- सड़क हादसों पर रोक लगाने रायपुर पुलिस ने लगाई यातायात की पाठशाला
- पाठशाला राजधानी के सभी मुख्य चौक चौराहों पर लगाई गई
- रायपुर एसएसपी संतोष सिंह भी इस पाठशाला में शामिल होने के लिए शास्त्री चौक पहुंचे
- पाठशाला में आम जनता को यातायात के नियमों का उल्लंघन और यातायात के नियमों की जानकारी दी गई 
- सड़क हादसों को कम करने के लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया

14:52 PM

Shahdol Fraud Case: शहडोल में हनी ट्रैप जैसा मामला
- हैनी ट्रैप जैसा मामला शहडोल से आया सामने 
- युवक व अधेड़ को अपना शिकार बना महिला गिरोह करता था अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर लाखों की डिमांड
- पकड़े गए शातिर गिरोह के दो सदस्य, एक फरार

14:31 PM

Surajpur News
छुही मिट्टी खदान धंसा. 
एक महिला सहित दो लोग फंसे. 
स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला. 
युवक की हुई मौत,  महिला गंभीर रूप से घायल है महिला. 
ओडगी ब्लॉक के लांजीत गांव की घटना. 

 

14:16 PM

Damoh News
दमोह में हुआ रिश्तों का कत्ल. 
शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट. 

 

14:01 PM

Umaria News

उमरिया नें शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं के पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट. 
जांच के बाद कलेक्टर ने तीन शिक्षकों को किया निलंबित.
निलंबित शिक्षकों में सहायक केंद्राध्यक्ष राजबहादुर पाल, शिक्षक मनीष गुप्ता और शिक्षिका संजू तिवारी हैं.  

13:47 PM

Indore News
बावड़ी कांड में दोनों आरोपियों को किया कोर्ट में पेश. 
1 साल पहले हुए बावड़ी कांड में पुलिस ने दो लोगों को लिया था हिरासत में. 
पुलिस की एक टीम दोनों को लेकर पहुंची थी डीसीपी कार्यालय. 
बीते साल रामनवमी के दिन बावरी धंसने से हुई थी 36 लोगों क मौत

 

13:45 PM

Delhi News| Congress

खत्म हुई कांग्रेस की बैठक 
अब 27 मार्च को होगी कांग्रेस की बैठक 

13:15 PM

Dhar News
भोजशाला सर्वे के दौरान धार पुलिस ने की जनता से अपील 
कोई भी आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर करने से बचें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक मैसेज करने वालों पर होगी कार्रवाई. 

 

12:41 PM

Indore Bawadi Hadsa
1 साल पहले हुए बावड़ी कांड में दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
हिरासत में लिए गए दोनों मंदिर प्रशासन से
आज सुबह दोनों को घर से लिया हिरासत में
पुलिस की एक टीम दोनों को लेकर पहुंची थी डीसीपी कार्यालय
गिरफ्तारी के विरोध में सिंधी समाज 2:00 बजे तक रखेगा दुकान बंद
बीते साल रामनवमी के दिन बावरी धंसने से हुई थी 36 लोगों की मौत

12:37 PM

Dhar Bhojshala Update: भोजशाला पहुंच रहे नमाजी
भोजशाला में नमाज के लिए मुस्लिम पक्ष के लोग आना शुरू
हर शुक्रवार होती है भोजशाला में नमाज 

12:08 PM

Sukma Naxalite News
- सुकमा में 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
-  सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

 

12:00 PM

BSP CG Loksabha Chunav Candidate 2024
- लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी खोले पत्ते
- छत्तीसगढ़ में दो प्रत्यशियों के नामों का किया एलान
- बस्तर से आयतु राम मंडावी को बनाया उम्मीदवार
- जांजगीर चांपा से डॉ रोहित कुमार डहरिया को बनाया प्रत्याशी

11:13 AM

CM Mohan Yadav on Kejriwal

- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM मोहन यादव का बयान
- ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, आज तक कभी ऐसा समय नहीं आया
- जब किसी पर कोई आरोप लगता है तो वो सबसे पहले अपना इस्तीफा देता है.
- जब तक आरोप से बरी ना हो जाए, तब तक वो अपना दायित्व नहीं लेता.
- अरविंद केजरीवाल को पद का मद चढ़ रहा है, इससे उनको बाहर आना चाहिए- CM यादव

11:12 AM

Dhar Bhojshala News Update
-  भोजशाला पर मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका
- मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका तुरंत सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया
- मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी ने याचिका दाखिल की थी
 

11:07 AM

Manendragarh Chirmiri News
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी में कोयला खदान में लगी आग 
आग लगने से मचा हड़कंप 
पाइप लाइन से किया जा रहा आग बुझाने का काम 

10:41 AM

Korba News
चोटिया–कोरबी स्टेट हाइवे को पार करता दिखा विशालकाय हाथी. 
मातीनदाई के पास तीन नंबर पुलिया के पास सड़क पर आया हाथी. 
हाथी की वजह से सड़क पर लगा जाम

 

10:25 AM

Chattisgarh bjp Rawan Politics
- कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बीजेपी को रावण कहे जाने पर डिप्टी सीएम का तंज
- कांग्रेस का चरित्र हमेशा से उजागर हुआ है- अरुण साव
- भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराया
- इससे बड़े राम विरोधी हो नहीं सकते
- राम के ननिहाल के लोग इन्हें सबक सिखाएगी
- 5 साल ये खुद अहंकार में डूबे थे
- उनका चरित्र वैसा ही है,जैसा वह बोल रहे हैं

09:59 AM

Digvijaya Singh Press Conference

09:36 AM

Bhagoria Mela 2024
- होली और भगोरिया की खुमारी पश्चिम निमाड़ में छाई
- आम हो या नेता सभी लोग ले रहे इसका आनंद 
- होली पर भगोरिया मेले से बड़ी रौनक 
- खरगोन में आदिवासी राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य और राज्य सभा सांसद सुमेरसिंह दो घंटे तक भगोरिया में ढोल की थाप पर थिरके.

 

09:05 AM

Holi police Action News
- होली से पहले भारी मात्रा में डरावनी मुखौटा बरामद
- डरावनी मुखौटा पुलिस ने किया जब्त
-  सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए डरावनी व विभिन्न प्रकारों के बनावटी मुखौटा लगभग 1200 नग को किया गया जब्त

08:24 AM

Sachin Pilot Chhattisgarh
- रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का सचिन पायलट पर निशाना
- सचिन पायलट खुद की उड़ान नहीं भर पाए, अब छत्तीशगढ़ को उड़ाने आ रहे - बृजमोहन,
- जो स्वयं लोकसभा चुनाव लड़ने तैयार नहीं, वो दूसरे को लोकसभा चुनाव लड़वाने आ रहे हैं
- छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही कांग्रेस को नकारा

07:31 AM

Raipur Murder News
- राजधानी रायपुर में सिर पर पत्थर शख्स की हत्या
- रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र में हुई हत्या 
- मध्यप्रदेश शहडोल के रहने वाला है मृतक 
- मृतक का नाम मुन्नी लाल सिंह 
- मृतक के दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम

07:27 AM

Chhattisgarh AAP Protest
- ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ में गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आज आप का प्रदर्शन
- रायपुर के अंबेडकर चौक पर जुटेंगे सैकड़ों  आप कार्यकर्ता 
- प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से रायपुर पहुंचेंगे आप कार्यकर्ता

07:24 AM

CM Mohan Yadav Program 
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
- आज मंडला प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
- माँ नर्मदा पूजन और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नामांकन रैली में होंगे शामिल
- पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल आम सभा को करेंगे संबोधित..
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.10 बजे भोपाल से मंडला के रपटा घाट पहुंचकर मॉ नर्मदा के दर्शन एवं पूजन करेंगे
- दोपहर 12.25 बजे नेहरू स्मारक रानी दुर्गावति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे..
- दोपहर 12.30 बजे निषादराज भवन में आमसभा एवं दोपहर 1.20 बजे नामांकन रैली में शामिल होंगे..

07:24 AM

Bhopal Power Cut News
- भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी
- मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी....
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल...
- जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें अरेरा कॉलोनी, रोहित नगर, शांतिनगर, कैलाश नगर, शक्तिनगर, विंडसर अरालिया, लक्ष्मी नगर, आदमपुर, पीएंडटी कॉलोनी, साकेत नगर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं.

06:18 AM
IPL 2024 opening ceremony
IPL 2024
- आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच
- आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को पाने के लिए होगी 10 टीमों के बीच जंग
- आज चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी
06:16 AM

Congress candidates News
-  मध्यप्रदेश के सभी सीटों पर पूरी हुई चर्चा
- सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय का चुनाव लड़ना तय 
- मध्यप्रदेश के राजगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 
- आज जारी हो सकती है मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट
-  अबतक मध्यप्रदेश के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है

06:11 AM

Bhojshala ASI survey
- आज सुबह भोजशाला पहुंचेंगे ASI के अधिकारी 
- अधिकारी भोजशाला पहुंचकर करेंगे निरिक्षण
- भोजशाला की बारिकियों का करेंगे निरिक्षण 
- ASI सर्वे के पहले हर पहलु कों देखेंगी सर्वे टीम 
- भोजशाला परिसर के 50 मीटर तक सर्वे के कोर्ट के आदेश 
- निरिक्षण के बाद तैयार होगा सर्वे का ब्लूप्रिंट 
- भोजशाला की सुरक्षा बढ़ाई गई 

06:10 AM

Chhattisgarh Congress News
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भगदड़ जारी
-  कांग्रेस नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी
- कई कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता, कुछ बड़े चेहरे बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में करेंगे भाजपा प्रवेश. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित है प्रवेश कार्यक्रम.

Trending news