MP News Live Update:रायपुर आग घटना पर जांच कमेटी का गठन, भोपाल में खत्म हुई INDIA गठबंधन की बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2191129

MP News Live Update:रायपुर आग घटना पर जांच कमेटी का गठन, भोपाल में खत्म हुई INDIA गठबंधन की बैठक

MP News Today 6 April 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update:रायपुर आग घटना पर जांच कमेटी का गठन, भोपाल में खत्म हुई INDIA गठबंधन की बैठक
LIVE Blog

MP News Live Update 5 April 2024: आज 6 अप्रैल दिन शनिवार है. एमपी के सीएम मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा  केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिंगरौली और सीधी दौरे पर रहेंगे. वहीं बीजेपी के 45वां स्थापना दिवस को  लेकर दोनों प्रदेशों में क्या हलचल रहेगी इसपर हमारी नजर रहेगी. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

06 April 2024
21:50 PM

Kanker News
कांकेर के गढ़िया पहाड़ में लगी आग
असमाजिक तत्वों ने लगाया आग
वन विभाग को दी गई सूचना
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

 

21:42 PM

Chhattisgarh News
-छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
-ग्रेहाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की साझा कार्रवाई
उसूर थानाक्षेत्र के डोलीगुट्टा मुठभेड़ में 1 AK47, 1 LMG, भरमार बंदूक़, कई अराउंड मैगज़ीन, दवाई और दैनिक उपयोगी समान सहित भारी मात्रा में असलहा बरामद
-नक्सलियों ने पर्चा जारी करके मारे गये 2 नक्सलियों की बताई पहचान
-चिपुरभट्टी मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मारा

 

20:45 PM

Chhattisgarh News
-दो ईनामी नक्सलियों द्वारा सुकमा पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
-आत्मसमर्पित दोनो नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम था घोषित
-जिले में चलाए जा रहे पूना नरकोम अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों के विचारधारा से तंग हो कर दोनो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

20:45 PM

Chhattisgarh News
-दो ईनामी नक्सलियों द्वारा सुकमा पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
-आत्मसमर्पित दोनो नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम था घोषित
-जिले में चलाए जा रहे पूना नरकोम अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों के विचारधारा से तंग हो कर दोनो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

19:25 PM

Bijapur Breaking: तेलंगाना बॉर्डर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
ग्रेहाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस की साझा कार्रवाई
उसूर थानाक्षेत्र के डोलीगुट्टा मुठभेड़ में 1 AK47, 1 LMG सहित भारी मात्रा में सामान बरामद
नक्सलियों ने पर्चा जारी करके मारे गये 2 नक्सलियों की बताई पहचान
तेलंगाना SJC सदस्य सागर, ACM मनीराम की मौत की बात कबूली

 

18:57 PM

Chhatarpur News: BSP नेता की हत्या के दो सुपारी किलर गिरफ्तार
छतरपुर के BSP नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या करने वाले दो शूटरों को मथुरा से किया गया गिरफ्तार 
पिछले महीने बीएसपी नेता की उस समय हत्या कर दी गई थी ,जब वह शादी समारोह से बाहर निकल रहे थे 
7 आरोपियों ने साजिश रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी 
पुलिस ने इस मामले मे एक महिला सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था 

18:12 PM

Raipur Fire News: रायपुर आग घटना की जांच के लिए कमेटी घटित
6 सदस्यों की कमेटी करेगी जांच

18:10 PM

Bhopal News: राजधानी में जगह -जगह आवारा कुत्तों का डेरा
नगर निगम लगाम लगाने में नाकाम
राहगीरों का सड़क पर निकलना हो रहा है दूभर
सीएम हाउस के इर्द-गिर्द आवारा कुत्तों का डेरा 

17:45 PM

Bhopal News: भोपाल में खत्म हुई INDIA गठबंधन की बैठक
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले
जिस तरह राष्ट्रिय स्तर पर इंडिया गठबंधन बना, आम जन के अधिकारों की रक्षा करने के लिए गठबंधन बना
भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन के लिए बात की लेकिन वह अच्छे दिन थे क्या, सभी के नजरिए से अच्छे दिन अलग-अलग हैं
चलते चुनाव के बीच में आर्थिक प्रतिबंध लगाना यह लोकतंत्र के लिए घातक है
भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कुचक्र से भयभीत नहीं 
जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी का एजेंट बन गया है, कलेक्टर अपना धर्म नहीं निभा रहा
सारा गठबंधन मिलकर एक प्रत्याशी को सीट पर सपोर्ट करेगा

17:31 PM

Jagdalpur News: विधानभा चुनाव में भाजपा नहीं, अपनों की वजह से हारे- कवासी लखमा
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा ने विधानसभा चुनाव में हार को लेकर दिया बड़ा बयान
कवासी लखमा ने कहा-विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह भाजपा नहीं बल्कि अपने ही लोग हैं
स्थानीय हल्बी बोली में भाषण देते हुए लखमा ने साफ तौर पर कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी को हार की वजह बताया
उन्होंने कहा- कांग्रेस विधानसभा चुनाव क्यों हारी है इसकी जानकारी सभी को है. हराने वाले बीजेपी नहीं बल्कि आप (कांग्रेस) लोग ही हैं

17:14 PM

Sakti News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस को घेरा
कहा- कांग्रेस के घोषणा पत्र में तुष्टिकरण है मुख्य एजेंडा
तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस दशकों से करती आ रही है
देश की जनता ने प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस को नकारा है
डूबती नाव बनने के बाद भी कांग्रेस सुधरने से बाज नहीं आ रही है
स्कूलों में हिजाब की सहमति एवम ज्यूडसरी में धर्म के आधार पर मुस्लिम जजों की न्युक्ति पर कटाक्ष

16:30 PM

Indore News: प्रेस्टिज कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद के बाद हुई मारपीट
मारपीट में छात्र का फूटा सिर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट की वीडियो
मारपीट में दो छात्र हुए घायल

15:58 PM

Kawardha News: CM डॉ. मोहन यादव का कवर्धा में संबोधन
उन्होंने कहा- देश के गृह मंत्री अमित शाह को देश का बच्चा-बच्चा जानता है
उन्होंने कहा- कांग्रेस जड़ से हो गई साफ
एमपी में 13 माह में गिर गए
राजस्थान में भी गिर पड़े
कांग्रेस कोयला, गोबर, चावल सब खा गए
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम की खूब तारीफ की

15:53 PM

Katni News: कटनी में करीब 50 से जायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली BJP की सदस्यता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील रांधेलिया ने थामा BJP का दामन
बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने सदस्यता दिलाई

 

15:34 PM

Vidisha News: गेहूं उपार्जन कार्य के दौरान मारपीट
उदयपुर के ग्राम बावली में केंद्र प्रभारी के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट
गंजबासौदा थाने में FIR दर्ज न करने से नाराज सहकारी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर SP के नाम सौंपा ज्ञापन
रविवार तक एफआईआर दर्ज न होने की सूरत में सोमवार से कम बंद कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की कर्मचारियों ने दी चेतावनी
मध्य प्रदेश सहकारिता महासंघ के कर्मचारी-पदाधिकारी ने कलेक्टरेट पहुंचकर कलेक्टर और SP सहित सहकारिता आयुक्त के नाम लिखित ज्ञापन दिया

15:13 PM

Harda News: हरदा डबल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा एक्शन
3अप्रैल की रात पीट-पीट कर दो लोगों की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक और आरोपियों के बीच बाइक से कट मारने करने को लेकर विवाद हुआ था 
विवाद के बाद में आरोपियों ने मृतक को रस्सी से बांध का करीब 1 घंटे तक डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल किया
एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था 

15:11 PM

chhindwara news: सौंसर में कमलनाथ ने की जनसभा संबोधित 
कहा- मुझे अच्छी तरह याद है मैंने 44 साल पहले सौंसर में पहली राजनीतिक व पारिवारिक सभा की थी
तब और आज में फर्क सिर्फ इतना है कि आज सौंसर विकसित नगरों में शामिल है 
पुराने चेहरे व उनका उत्साह देखकर मेरा खून बढ़ जाता है
मुझे नौजवानों की चिंता है क्योंकि सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा रोजगार से वंचित है
सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल हो चुकी है

 

13:51 PM

Charan Das Mahant FIR
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और राजनादगांव सकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के नामांकन रैली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ स्पीच देना विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता चरण दास महान को भारी पड़ गया. प्रधान मंत्री का लाठी से सिर फोड़ने वाले की तलाश वाले स्पीच को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को चरण दास महंत के खिलाफ FIR दर्ज के करने आदेश दिए है.

 

13:44 PM

Congress State President Deepak Baij
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
- अमित शाह का दौरा रद्द होने पर कसा तंज
- आज अमित शाह का दौरा रद्द होना बताता है कि राजनांदगांव सीट पर भाजपा हार रही है.
- अमित शाह अपनी कन्नी काट लिए हैं.
- चाहे राजनांदगांव सीट हो या अन्य सीट हो
- भाजपा हर सीट पर हारने वाली है.

 

13:03 PM

PM Modi MP Visit
- प्रधानमंत्री मोदी के मध्यप्रदेश में तीन दौरे तय
- भोपाल भी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- भोपाल में होगा पीएम मोदी का रोड शो
- जबलपुर के कल प्रधानमंत्री का रोड शो
- प्रधानमंत्री का बालघाट दौरा भी तय
- भोपाल और बालाघाट में पीएम के दौरे की जल्द तय होगी तारीख...

11:15 AM

MP Congress Candidate List
- एमपी की बची तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी
- मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट 
-  ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक.
- खंडवा से नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया.
- खण्डवा से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को नहीं दिया टिकट

 

11:15 AM

Bijapur police and Naxalites Encounter
- जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर.
- ग्रेहाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने चलाया है संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन.
- तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में चल रहा मुठभेड़.
- मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर.
- घटनास्थल से एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी है खबर.
- बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी मुठभेड़ की जानकारी.
- उसूर थानाक्षेत्र का मामला.

10:45 AM

Raipur Fire News
- राजधानी रायपुर में भीषण आग मामला
- रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह पहुंचे घटना स्थल
- आगजनी घटना में प्रभावित परिवारों से मिले कलेक्टर
- 40 परिवारों को 3 लाख 60 हज़ार रुपए की दी गई राहत राशि

10:42 AM

BJP foundation day
- भाजपा का स्थापना दिवस आज
- सीएम साय ने स्थापना दिवस पर दी बधाई
- सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर कहा
- अटल जी की भविष्यवाणी सच साबित हुई
- देश मे अंधेरा छटा है, सूरज निकला है, कमल खिला है
- मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा

 

09:44 AM

Election Commission's action
- चुनाव आयोग का एक्शन...
- अनूपपुर के दो पुलिस अफसरों को हटाया गया...
- तीन साल से एक ही जगह जमे हुए थे...
- मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह और एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता को हटाया गया...
- चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई...
- दोनों अफसरों को PHQ अटैच किया गया...

09:42 AM

Raipur Fire News update
- गुढियारी स्थित विद्युत सबडिवीजन में आग पर पाया गया काबू
- 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
- 4 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर खाक,
- करीब 100 करोड़ के सामान के जलकर खाक होने का अनुमान
- ट्रांसफार्मर, पावर आयल, तार और मीटर जले
- आस पास के लोग हुए बेघर,

09:11 AM

Seoni Road Accident
- सिवनी में दिखा तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर
- ट्रैक्टर ने दो महिलाओं को कुचला
- एक महिला की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
- कान्हीवाड़ा थाने के खैरी रोड की घटना,

09:10 AM

Raigarh Crime News
- फेसबुक फ्रेंड ने लड़की को बदनाम करने की धमकी देने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
- सोशल मीडिया में अश्लील कमेंट कर बदनाम करने की देता था धमकी ,
- दूसरे युवक से शादी नहीं होने देने और सोशल मीडिया में धमकी देकर मांगता था युवक पैसे
- पिता की समझाइश बाद भी नहीं माना युवक,
 - युवती के परिजन  के द्वारा लैलूंगा थाने में किया शिकायत,
- आरोपी युवक हर्षित यादव को पुलिस ने जशपुर जिले के पत्थलगांव से किया गिरफ्तार।

08:15 AM
Rajnath Singh visit mp
-  केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिंगरौली और सीधी दौरे पर
-  11 अप्रैल फिर रीवा एवं सतना दौरे पर रहेंगे राजनाथ
- दोपहर 12.30 बजे सिंगरौली जिले के बैढ़न के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 3 बजे सीधी जिले के स्वयंवर पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
-  शाम 4 बजे सीधी के पूजा पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे...
08:07 AM

Dhar Bhojshala ASI Survey
- धार में आज 16वें दिन ASI का सर्वे
- भोजशाला में तेजी से चल रहा सर्वे
- शुक्रवार को जल्दी खत्म हुआ था सर्वे
- शुक्रवार को पढ़ी गई थी रमजान की आखिरी जुम्मा नमाज

08:06 AM

Khajuraho loksabha seat News
- खजुराहो से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने का मामला...
- आज कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है इंडिया गठबंधन...
- नामांकन फार्म रद्द करने के रिटर्निंग ऑफिसर का आदेश को कोर्ट में चुनौती देने को लेकर आज होगा निर्णय...
- पन्ना कलेक्टर को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की तल्ख टीप्पणी...
-विवेक तन्खा सोशल साइट X पर लिखा- कलेक्टर साहब याद रहेगा यह दिन...

07:07 AM

CM Vishnudeo Sai news
-  रायपुर चुनाव में सीएम साय ने झोंकी अपनी पूरी ताकत 
- प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जीतने का लक्ष्य 
- 11 दिनों में कर चुके हैं 22 सभाएं
-  भाजपा के चुनाव अभियान को पहुंचाया चरम पर 
- दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन के बाद प्रारंभ किया था दौरा 

06:43 AM
Bhupesh Baghel News
- रायपुर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का प्रचार अभियान तेज 
- आज राजनांदगांव ज़िले के कई क्षेत्रों में करेंगे प्रचार 
- डोंगरगढ़ विकासखंड के गांव में करेंगे प्रचार 
- एक ही दिन में 23 गांव का करेंगे दौरा 
- गांव-गांव में जाकर करेंगे भेंट मुलाक़ात
06:41 AM

BJP Foundation Day today
- बीजेपी स्थापना दिवस आज
- स्थापना दिवस पर एमपी में होगी मेगा ज्वाइनिंग
- MP में एक लाख लोगों को सदस्यता दिलाने का टारगेट
- प्रदेश के 64 हज़ार 523 पोलिंग बूथों पर होंगे कार्यक्रम
-  सभी बूथों पर फहराया जाएगा झंडा

06:40 AM

CM Mohan Yadav Program 
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा कबीरधाम और छिंदवाड़ा की विधानसभाओं में चुनाव में करेंगे प्रचार.
- भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे...
- 9.45 बजे ईदगाह हिल्स स्थित कैंसर अस्पताल के पास आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- दोपहर 12 .40 बजे कवर्धा जिला कबीरधाम पहुंचकर सरदार पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे...

06:25 AM

India alliance meeting in Bhopal today
- आज भोपाल में इंडिया गठबंधन की बैठक...*
- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक...
- आम आदमी पार्टी,लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, NCP (शरद पवार), समानता पार्टी बैठक में होंगे शामिल...
- इंडिया गठबंधन के मध्यप्रदेश लीडरशिप की बुलाई गई बैठक.
- लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी बैठक में रणनीति
- बैठक के बाद इंडिया गठबंधन की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Trending news