धार: 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी चालू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh895711

धार: 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी चालू

दरअसल, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर धार कलेक्टर ने बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी. जिसमें सर्वसम्मति से लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 

धार: 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी चालू

कमल/धार: बढते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से धार जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही  शादी समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही छूट दी जाएगी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.

दरअसल, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर धार कलेक्टर ने बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी. जिसमें सर्वसम्मति से लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान धार कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए लॉकडाउन अतिआवश्यक हो गया है.

इससे पहले जिले में लॉकडाउन 5 मई तक लगाया गया था. इधर, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से रीवा जिले में भी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रीवा जिले में भी सिर्फ जरूरी गतिविधियां ही चालू रहेंगी. 

इसके अलावा जिले में शादी-विवाह जैसे समारोहों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, ऐसे करते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news