Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बबेहा में स्थित गर्म पानी का कुंड कुदरत का एक चमत्कार है, जो सर्दियों में भी गर्म पानी देता है. लोगों का मानना है कि इस कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से सर्दियों के दिनों में इस गर्म पानी के कुंड में नहाने आते हैं. एमपी ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से भी लोग यहां नहाने आते हैं और सर्दियों में गर्मी और चर्म रोगों से राहत पाते हैं.
मध्य प्रदेश में आपको कई अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी, जो आज भी रहस्यमयी हैं. ऐसे में आज हम आपको मंडला-जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बबेहा में स्थित एक अनोखे कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी सर्दियों में भी गर्म रहता है.
दरअसल, मंडला जिले के ग्राम पंचायत बबेहा में प्रकृति का एक अद्भुत उपहार है. यहां एक गर्म पानी का कुंड है, जिसमें नहाने वालों के न केवल चर्म रोग ठीक होते हैं, बल्कि ठंड में गर्मी का एहसास भी होता है. यही वजह है कि ठंड के दिनों में लोग दूर-दूर से इस गर्म पानी के कुंड में नहाने आते हैं.
यहां न केवल मध्य प्रदेश से बल्कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से भी लोग यहां स्नान करने और सर्दियों में गर्मी और त्वचा रोगों से राहत पाने के लिए आते हैं.
इस कुंड का पानी गंधक युक्त है जो न केवल पानी को गर्म रखता है बल्कि त्वचा रोगों को भी ठीक करता है. कुंड सैकड़ों वर्षों से यहां मौजूद है जो पहले जीर्ण-शीर्ण था लेकिन अब सरकार के प्रयासों से इसका सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है.
इस कुंड में दूर-दूर से लोग आते हैं. कुंड की एक खास बात यह है कि इसके चारों ओर नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध का बैक वाटर है जिसका पानी ठंडा रहता है लेकिन कुंड का पानी गर्म है.
सर्दियों के मौसम में करीब चार महीने तक यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जो इसमें स्नान करके न केवल चर्म रोगों से मुक्ति पाते हैं, बल्कि सर्दियों में गुनगुने पानी में नहाने के साथ-साथ गर्म पानी से नहाने का भी आनंद उठाते हैं.
बता दें कि इस गर्म पानी के कुंड को भगवान परशुराम की तपोभूमि भी कहा जाता है. मान्यता है कि उनकी तपस्या के तेज से इस कुंड का पानी गर्म हो गया था, जिसका उल्लेख नर्मदा पुराण और अन्य धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है. धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों का दावा है कि इस कुंड में स्नान करने से खुजली, चर्म रोग और अन्य तरह की बीमारियों से राहत मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़