Weather Update: MP में पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट; जानिए मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2523421

Weather Update: MP में पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट; जानिए मौसम का हाल

MP Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है. यहां के कई जिलों में शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल...

Weather Update: MP में पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट; जानिए मौसम का हाल

MP Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश में आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान गिरने लगा है. जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में गिरावट के चलते आज कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश अधिकांश जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी शीतलहर का कहर जारी है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

दरअसल, आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के साथ सुबह-सुबह कोहरा छाने का अनुमान जाहिर किया है. कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. पचमढ़ी और मंडला जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. तापमान में गिरावट का दौर आने वाले दिनों में ऐसे ही जारी रहने का अनुमान है. जिसके चलते प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पारा तेजी से गिरेगा. जिसके चलते प्रदेश में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. फिलहाल मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का औसत तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस है. जिसमें आने वाले दिनों में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगा. 

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. पूरे सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप जारी है. यहां न्यूनतम तापमान में  4.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते यहां सर्दी का सितम शुरू हो गया है. तापमान में गिरावट को देखते हुए मौमस विभाग ने पूरे सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. 

शीतलहल का अलर्ट

दरअसल, उत्तर से आने वाली हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौमस विभाग ने आगामी पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताया है. नवंबर अंत तक राजधानी रायपुर का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार है. वहीं, उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते अगले 24 घंटों में बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- MP News Today Live: CM मोहन यादव देंगे उज्जैन को बड़ी सौगात, आज बागेश्वर धाम से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news