MP News Today Live: CM मोहन यादव देंगे उज्जैन को बड़ी सौगात, आज बागेश्वर धाम से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2523370

MP News Today Live: CM मोहन यादव देंगे उज्जैन को बड़ी सौगात, आज बागेश्वर धाम से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा

MP Today Latest News Update 21 November 2024 LIVE: आज 21 नवंबर दिन गुरुवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: CM मोहन यादव देंगे उज्जैन को बड़ी सौगात, आज बागेश्वर धाम से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 21 November 2024 LIVE: आज 21 नवंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 November 2024
15:30 PM

Raipur News
बिटकॉइन मामले में गौरव मेहता के घर जांच पूरी.
घर से सीबीआई की टीम भी रवाना.
ईडी ने कई महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण और दस्तावेज किए जब्त.

 

13:30 PM

Bageshwar Dhan: बाबा की पदयात्रा में भारी भीड़

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. बाबा के सुर में सुर मिलाने के लिए हिन्दुओं का जमघट है. ये बाबा की सनातन हिन्दू एकता यात्रा में ढोल नगाड़े डीजे पर लोग नाचते और नारेबाजी कर रहे हैं.

12:15 PM

Dhar News: घर मे जा घुसा ट्रैक्टर

धार जिले के गंधवानी थाना छेत्र के गांव जिराबन्द में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां गांव से गुजर रहै एक तेज ट्रैक्टर ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार आ गए, बाइक से टक्कर के बाद ट्रेक्टर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान में जा घुसा जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.दुर्घटना में बाइक सवार एक युवती की मौत हो गयी. वहीं, मृतक युवती के पिता घायल हो गए हैं.

11:25 AM

Bageshwar Dham: हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा देश
जी मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा बागेश्वर बोले आबहिंदू अब एकजुट हो गया है ये भीड़ बताती है. बाबा बागेश्वर ने कहा हैदराबादी देख ले सनातन हिंदू एकता की हिंदुओं की भीड़ .देश अब यह हिंदू राष्ट्र देश होकर रहेगा. बागेश्वर धाम राष्ट्रगान तिरंगा लहराने पर कहा कि देश से बड़ा कुछ नही. जो राष्ट्रगान,भारत माता की जय नहीं बोलेगा, उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं है. 

 

11:04 AM

Dhirendra Shastri: राष्ट्रगान से बाबा बागेश्वर की पद यात्रा की शुरुआत - 
बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाने वाली हिंदू सनातन एकता यात्रा की शुरुआत करते बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री... - भगवा ध्वजारोहण और हनुमान चालीसा पाठ और राष्ट्रगान के साथ शुरुआत कर रहे हैं.

10:18 AM

MP News: मध्यप्रदेश मे बन रही नई विमान नीति
मध्य प्रदेश में नई विमान नीति बन रही है. इस नीति के जरिए सरकार एमपी के हर एक बड़े छोटे शहरों में एयरपोर्ट की संभावनाए तलाश रही है. नई विमान नीति के तहत विकासखंड स्तर पर हेलीपैड बनेंगे.

09:31 AM

Bhilai News: इस्पात संयंत्र की जमीन पर कब्जा

दुर्ग जिले के नेवई में भिलाई स्टील प्लांट की 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर तालाब खोदा जा रहा था. इसकी सूचना बीएसपी के टाउनशिप प्रबंधन को मिली जिसके बाद बीएसपी के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर किए जा रहे गड्ढे को वापस मिट्टी डालते हुए बराबर करवा दिया.

08:37 AM

Breaking News:

बिटकॉइन मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है. गौरव मेहता के घर कल से ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी के अफसर अभी भी गौरव मेहता के घर की जांच पड़ताल कर रहे हैं. 

07:54 AM

MP News: एमपी के नए डीजीपी को लेकर आज दिल्ली में बैठक

मध्य प्रदेश के नए डीजीपी को लेकर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में DGP सुधीर सक्सेना,   मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव गृह शामिल होंगे. नए डीजीपी को लेकर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार और EOW के डीजी अजय शर्मा के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा 6 अन्य आईपीएस अफसर के नाम भी डीजीपी की लिस्ट में चल रहे हैं.

07:40 AM

Anuppur News: ट्रक मोटरासाइकिल में भिड़ंत

अनूपपुर चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में देर रात मोटरसाइकिल एवं ट्रक की टक्कर होग गई. इसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतकों के शवों को शव वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा तथा ट्रक को जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की.  तीनों मृतको की पहचान की जा रही है, तीनों युवक अनूपपुर के पटेरा टोला के निवासी बताए जा रहे हैं.

06:55 AM

Chhattisgarh News: गुड गवर्नेंस की प्रेक्टिसेस

रायपुर रायपुर मे आज से ‘गुड गवर्नेंस‘‘ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू होगा. गुड गवर्नेंस की प्रेक्टिसेस से संबंधित विषयों पर चर्चा होगा. जिसमें देश भर के 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह समापन सत्र को संबोधित करेंगे. 

06:48 AM

Raipur News: रायपुर लौटेंगे CM साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी दिल्ली से रायपुर वापस होंगे. बता दें कि सीएम साय छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए थे. यहां वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. 

06:44 AM

Bageshwar Dham: आज से शुरू होगी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज से निकल रही है.  सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक जाएगी. बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन और परिक्रमा के बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ किया जाएगा. उसके बाद बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए यात्रा रवाना होगी.

06:39 AM

Ujjain News: उज्जैन को मिलेगी बड़ी सौगात

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं शा. चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन करेंगे. चिकित्सा महाविद्यालय 550 बेड की क्षमता वाला होगा. मेडिकल कॉलेज में 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जायेगी.  लगातार 24 घंटे आपातकाल सेवा देने वाले इस अस्पताल में जनरल और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी भी होगी. मेडिसिटी में सुपर स्पेशिएलिटी एवं मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, विभिन्न उपचार हेतु वेलनेस केन्द्र, आयुष अस्पताल, पैरामेडिकल कॉलेज, एकीकृत एवं समग्र स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा, इको-फ्रेंडली इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ाने की सुविधाएं होगी. भूमिपूजन के बाद सीएम मोहन यादव टॉवर चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे

Trending news