मध्य प्रदेश में आने वाली हैं बंपर सरकारी भर्तियां, सितंबर से दिसंबर तक होंगे एग्जाम
MP Government Job News: मध्य प्रदेश में सितंबर से दिसंबर तक सरकारी पदों पर कई परीक्षाएं होंगी. स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड और अपैक्स बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को समूह चार से लेकर असिस्टेंट के कई अन्य पदों पर एग्जाम देने का मौका मिलेगा.
MP Government Job News: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खूशखबरी सामने आई है. मध्य प्रदेश में सितंबर से लेकर दिसंबर तक विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बता दें कई विभागों के सुझावों के बाद युवाओं को ये नया अवसर मिलने जा रहा है. मध्य प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से ये एग्जाम कंडक्ट करवाए जायेंगे. ग्रुप-4 से लेकर असिस्टेंट ग्रेड-3 , असिस्टेंट ऑडिटर और अन्य पदों के लिए ये भर्तियां निकाली जा रही हैं. साथ ही स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने भी 197 पदों पर भर्ती निकाली हैं. ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत ही बेहतरीन अवसर है.
सबसे पहले आपको अपैक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा. एप्लिकेशन भरने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. इसलिए इसे समय पर पूरा करना जरूरी है. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको रिटन एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा. रिटन एग्जाम के बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच और इंटरव्यू होगा. इन सभी चरणों के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा.
कैडर ऑफिसर के 95 पद
स्टेट कॉपरेटिव बैंक इस बार 197 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसमें कैडर ऑफिसर के 95 पद खाली हैं. इसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. इसमें आपके पास ग्रेजुएट होने के साथ-साथ सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट), एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) या एम कॉम (मास्टर ऑफ कॉमर्स) की डिग्री होनी चाहिए.
बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए पद
बैंकिंग असिस्टेंट के 79 पद खाली हैं. जिन पर भर्तियां होनी हैं. जिसके लिए आपके पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होने के साथ-साथ एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए. असिस्टेंट मैनेजर के 23 पद खाली है. इसमें आपके पास कंप्यूटर साइंस या आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की योग्यता होनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश ने दिखाया बड़ा दिल, केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ की मदद देगी सरकार
सभी पदों के लिए आयु
इन सभी पदों के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना जरूरी है. इसमें महिलाओं के साथ अन्य वर्गों को कुछ हद तक छूट दी गई है. इसमें महिलाओं को 5 साल की आयु की छूट है. तो एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति), और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जैसे अन्य वर्गों को 5 साल की आयु की छूट दी गई है.
परीक्षा की जानकारी
इन पदों लिए आपका पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा. इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जायेगा. रिटन एग्जाम 200 नंबर का होगा. इसके लिए आपको मात्र 130 मिनट का समय दिया जाएगा. एग्जाम में चार विषय निर्धारित किए गए हैं. जिसमें इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, और अकाउंटिंग शामिल है.
सितंबर से दिसंबर तक कई परीक्षाएं
मध्यप्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने सितंबर से दिसंबर के बीच कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करने की योजना बनाई है. इसमें सबसे बडें स्तर पर समूह चार की परीक्षा होगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नीकल एज्युकेशन स्किल डेवलपमेंट एंड एम्पलॉई के लिए एग्जाम की डेट 30 सितंबर तय की गई है.
कंट्रोलर डॉ.हेमलता ने क्या कहा
जबकि ग्रुप 3 सब इंजीनियर, असिस्टेंट मानचित्रकार, टेक्नीशियन एंड अंडर एक्वेलेंट कम्बाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट की डेट 12 सितंबर तय हुई है. प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट की डेट भी 5 सितंबर तय हुई है. मध्यप्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की कंट्रोलर डॉ.हेमलता ने कहा है कि सितंबर महिने में कई परीक्षाएं कराई जायेंगी. जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!