भोपाल में जारी है बिजली कटौती का खेल; इन 35 इलाकों में आज नहीं आएगी लाइट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2451188

भोपाल में जारी है बिजली कटौती का खेल; इन 35 इलाकों में आज नहीं आएगी लाइट

Power Cut in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, आज भी भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. आज राजधानी के 35 इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

भोपाल में जारी है बिजली कटौती का खेल; इन 35 इलाकों में आज नहीं आएगी लाइट

Power Cut in Bhopal: मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल से  बिजली कटौती से जुड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आज भी राजधानी के 35  इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर भोपाल वासियों को दिक्कतों से जूझना पड़ेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से मेंटेंनेस के नाम पर राजधानी में बिजली कटौती की जा रही है. इन इलाकों में लगभग 6 घंटे लोगों की बिजली की समस्या से जूझना पड़ेगा. 

नहीं आएगी लाइट 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में बिजली कटौती होगी. यहां पर लगभग 6 घंटे लोगों को बिजली कटौती की समस्याओं से जूझना पड़ेगा, बता दें कि सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक बर्रई, कटारा, वल्लभनगर, प्राईड सिटी, ग्लोबल पार्क, रुचि लाइफ, ईदगाह फ़िल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, कर्बला रोड, मिश्रा अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड एवं आसपास के इलाको में, सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक एमपी नगर जोन 1, प्रेस कंपलेक्स एवं आसपास के इलाके में, सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया व आसपास के इलाके में, सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अशोक विहार, अशोक सम्राट, निर्मला देवी गेट, अशोक धाम, वरुण होम्स, डीके होम्स, दशहरा मैदान, अयोध्या नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम कॉलोनी, दशमेश नगर, शिवाजी नगर व आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी. 

हुई थी कटौती 
बीते 10 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक नूर महल, मालीपुरा, नीम रोड, पीर गेट, जुमेराती, लक्ष्मी टॉकीज एरिया, बेलदार पुरा, रीगल ई-स्टेट, प्रीमियर ऑर्चेड, कोरल कासा एवं आसपास के क्षेत्र, इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मनीषा मार्केट, शाहपुरा, बसंतकुंज, विवेक अपॉर्टमेंट के आसपास के इलाके, जबकि सुबह 10 से शाम 4 बजे तक डीके-2, डीके-3, सिद्धी-समृद्धि हाइट्स, जैन मंदिर के पास समेत आसपास के इलाके और सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक टैगोर नगर, इंद्रानगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर इलाकों में लाइट नहीं आई थी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी थी. 

Trending news