Weather Update: MP में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट
Cold Wave Alert in MP: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में बर्फीली हवाएं चल रहीं हैं. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की माने तो नए साल से उज्जैन, ग्वालियर समेत कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का पड़ी शुरू हो जाएगी.
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के मौसम में पल-पल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर देखने को मिला. इस दौरान कई जगहों पर ओले गिरे. प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज से प्रदेश में पारा तेजी से नीचे आएगा और एक बार फिर कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी.
1 जनवरी से हाड़ कंपाने वाली ठंड
बीते शुक्रवार से रविवार के बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इसके बाद से ही पूरे प्रदेश में तेज हवाएं बह रही हैं. ओले गिरने से हवाओं में ठंडक घुल गई है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो 1 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी.
कोहरे के साथ ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज से उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में चल रही बर्फीली हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी. आज से जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में कोहरा का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में नए साल यानी 1 जनवरी से शीतलहर चलेगी जिससे कड़ाके की ठंड पडे़गी. जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे का असर देखने को मिल सकता है. 30 और 31 दिसंबर को में ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, मऊगंज, रीवा एवं सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. फिर घने कोहरे के साथ सर्दी का असर बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद जहरीले कचरे की शिफ्टिंग शुरू, जानिए कहां लगाया जाएगा ठिकाने
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!