खेत से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, जाकर देखा तो कचरे में पड़ा था नवजात, हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh963932

खेत से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, जाकर देखा तो कचरे में पड़ा था नवजात, हालत नाजुक

छतरपुर जिले में कचरे के ढेर पर एक नवजात शिशु पड़ा मिला है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर

हरीश गुप्ता/छतरपुर: कई लोग संतान के लिए तरसते हैं तो कई ऐसे भी हैं, जिनके लिए बच्चा बोझ है.ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है.जहां कचरे के ढेर पर एक नवजात शिशु पड़ा मिला है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

ईशानगर थाना के पनौठा गांव में शु्क्रवार को यह बच्चा पाया गया है. खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने जाकर देखा तो एक नवजात कचरे के ढेर पर पड़ा रो रहा था. गांव वालों ने उसे वहां से उठाया और उसकी मां को ढूंढा. जब कोई नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. 

ये भी पढ़ें-MP के इस जिले में डेंगू का प्रकोप, पिछले 12 दिनों में मिले 60 से अधिक मरीज

बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया और डॉक्टरों ने तुंरत उसका इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर है. यह बच्चा कचरे में कौन छोड़ कर गया, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Watch LIVE TV-

 

Trending news