सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के भी कई दिग्गजों ने आकाश विजयवर्गीय और उनके पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है.
Trending Photos
नई दिल्लीः बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने का मामला सामने आने के बाद हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है. राजनेताओं के साथ ही आम जनता भी इस बीजेपी विधायक के नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने पर उनकी निंदा कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस पूरे मामले पर 'मैं भी बल्लेबाज' का हैशटेग ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के भी कई दिग्गजों ने आकाश विजयवर्गीय और उनके पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है.
इंदौर में हुई इस घटना को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय और भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'इंदौर में आज भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर-निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना घोर निंदनीय व अक्षम्य है. लोकतंत्र में सबको विरोध करने व अपनी बात रखने का अधिकार है, पर भाजपा विधायक ने जो खुलेआम गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया है उसने भाजपा के चरित्र की पोल खोल दी है.'
इंदौर में आज भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर-निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना घोर निंदनीय व अक्षम्य है।
लोकतंत्र में सबको विरोध करने व अपनी बात रखने का अधिकार है, पर भाजपा विधायक ने जो खुलेआम गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया है उसने भाजपा के चरित्र की पोल खोल दी है।— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) June 26, 2019
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले पर तंज कसते हुए लिखा कि 'आकाश विजयवर्गीय- ''हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन'' क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को ना नियम पर, ना कानून पर, ना संविधान पर विश्वास है ?' वहीं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना सिंह ने भी इस मामले को निंदनीय बताते हुए आकाश विजयवर्गीय को 'बैटमैन' करार दिया है.
देखें वीडियो...
आकाश विजयवर्गीय- “ हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को ना नियम पर, ना क़ानून पर, ना संविधान पर विश्वास है ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 27, 2019
Proud of this boy #AkashVijayvargiya - well played shot. @BCCI should look at him for the next IPL match
Now anti-encroachment officers will never dare to come here - this is the kind of fear that needs to be instilled
.#BhaktBanerjee https://t.co/Z0Lt6HUBOk— The DeshBhakt (@akashbanerjee) June 26, 2019
#आकाशविजयवर्गीय #AkashVijayvargiya
Now this time pic.twitter.com/xYUyJr2jr1— Tanya Tripaathi (@TanyaTripaathi) June 26, 2019
You are not holding the bat right mr Akash vijayvargiya #AkashVijayvargiya pic.twitter.com/kjpNyNzXv2
— Mediocre (@dumbb_engineer) June 26, 2019
Who is best batsman of New India ??
RT for #AkashVijayvargiya
Like for Virat Kohli
pic.twitter.com/Biva1znryA— kiran Rajbhar (@Iamkira87130380) June 26, 2019
BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से जिस निगम अधिकारी की पिटाई की, वह ICU में भर्ती
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा 'ब्रेकिंग न्यूज- चोटिल शिखर धवन की जगह आकाश विजयवर्गीय को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.' एक अन्य ने लिखा कि 'सचिन तेंदुलकर ने आकाश विजयवर्गीय के शॉट खेलते समय बल्ले को सीधा न रखने पर उनकी कड़ी आलोचना की है.'