आपको बता दें कि मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में थे. बिहार में उपमुख्यमंत्री के मुद्दे पर भाजपा सांसद ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे, जो बिहार को आत्मनिर्भर बिहार के परमलक्ष्य तक पहुंचाएंगे. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां बारी-बारी से सबको मौका मिलता है.'' सुशील मोदी के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कहा, ''उन्होंने अच्छा लिखा था ट्वीटर पर.''
Trending Photos
भोपाल: भोजपुरी के मसहूर सिंगर और बीजेपी से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी सोमवार को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे. मां के दरबार में आम भक्तों की तरह लाइन में लग कर उन्होंने दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, ''मैं जब बिहार में चुनाव प्रचार कर रहा था तो सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का स्मरण करता था. मैंने मां से एनडीए की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. आज विशेष भाव से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नतमस्तक होने आया हूं. उन्हीं के बल पर खड़ा हूं. जो कुछ भी है, मां की कृपा से ही है.''
बिहार में #NDA की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये.. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिशः धन्यवाद #BiharWithNDA pic.twitter.com/anKc86P0Sx
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 10, 2020
मनोज तिवारी को पसंद आया सुशील कुमार मोदी का ट्वीट
आपको बता दें कि मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में थे. बिहार में उपमुख्यमंत्री के मुद्दे पर भाजपा सांसद ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे, जो बिहार को आत्मनिर्भर बिहार के परमलक्ष्य तक पहुंचाएंगे. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां बारी-बारी से सबको मौका मिलता है.'' सुशील मोदी के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कहा, ''उन्होंने अच्छा लिखा था ट्वीटर पर.''
सुशील मोदी कर ट्वीट, ''कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता''
दरअसल, बिहार में रविवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में तार किशोर प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था. जिसके बाद यह साफ हो गया था कि इस बार बिहार को नया उपमुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. अब तक सुशील कुमार मोदी यह भूमिका निभाते आए थे. भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट किया जो चर्चा का विषय बना रहा. उन्होंने लिखा, ''भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.''
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 7वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ
इधर नीतीश कुमार ने सोमवार शाम 4:30 बजे राजभवन में 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के साथ 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा से विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी के अलावा विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मंगल पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसी चर्चा है कि बिहार को इस बार दो डिप्टी सीएम मिल सकते हैं, जिसमें कटिहार से बीजेपी विधायक तार किशोर प्रसाद और बेतिया विधायक रेणू देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Video: बबूल का पेड़ काटा तो गवानी पड़ी जान, देखिए LIVE MURDER
Video: शहीद पिता के अंतिम संस्कार के दौरान आंसू रोककर बेटी बोली 'वंदे मातरम'
VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार
WATCH LIVE TV-