भोपाल: बीजेपी नेता और राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने सिंधिया को गद्दारों का सरदार कहने पर कंप्यूटर बाबा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे साधु-संत तो देश के लिए कलंक हैं. संतों का काम धर्म का प्रचार करना होता है, न कि किसी पार्टी के लिए वोट मांगना. राज्यमंत्री ने कहा कि कंप्यूटर बाबा जैसे लोगों पर देश के साधु-संतों को शर्म आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री इमरती देवी के लिए प्रचार करने गए  दूसरे मंत्री को BJP कार्यकर्ताओं ने ही सुना दी खरी-खोटी


राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कंप्यूटर बाबा के इस कार्य से उनके माता-पिता भी शर्मिदा होंगे. उनके माता पिता ने सोचा होगा कि उनका बेटा संत बनकर देश और दुनिया में धर्म का प्रचार करेगा, लेकिन वो तो राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है. 


कंप्यूटर बाबा पर तंज कसते हुए राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बाबा पूरे समय बल्लभ भवन मे मंत्रियों के सामने फाइल ले कर ट्रांसफर, नौकरी और प्रमोशन के लिए खड़े रहते थे, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता था. लगता है वे अब पुराने दिन भूल गए हैं.


लैपटॉप खरीदी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी ने बताया मानसिक दिवालियापन की शिकार


आपको बता दें कि कंप्यूटर बाबा इस समय लोकतंत्र बचाओं यात्रा पर निकले हैं. आज वे अशोकनगर दौरे पर हैं. जहां वे रात 8 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे.


लेकिन इससे पहले उन्होंने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी निकम्मी और नोटों की सरकार है. इस दौरान उन्होंने सिंधियां को गद्दारों का सरदार भी बताया था.


Watch Live TV-