बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस जिस लैपटॉप खरीदी को लेकर आरोप लगा रही है. उसकी एक विधिवत प्रक्रिया है. इसलिए लैपटॉप खरीदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस के पास सवाल पूछने और आरोप लगाने का अधिकार है. लेकिन उसमें सत्यता होनी चाहिए.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी के आरोपों पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में नहीं पूरे देश में बौद्धिक दिवालियापन से गुजर रही है. इसलिए कांग्रेस के पास सिर्फ आरोप लगाने के अलावा कोई काम बचा नहीं है.
कंप्यूटर बाबा ने सिंधिया को बताया गद्दारों का सरदार, योगी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस जिस लैपटॉप खरीदी को लेकर आरोप लगा रही है. उसकी एक विधिवत प्रक्रिया है. इसलिए लैपटॉप खरीदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस के पास सवाल पूछने और आरोप लगाने का अधिकार है. लेकिन उसमें सत्यता होनी चाहिए.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भ्रम न फैलाए. अगर उन्हें लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाना है तो जाकर आपत्ति दर्ज करे. पार्टी के लिए सभी दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि जिसकी नियत ही घोटाले की हो, तो उसे हर जगह घोटाला ही नजर आता है.
बिसाहूलाल के बहाने कांग्रेस ने BJP को घेरा,अरुण यादव ने सिंधिया को कहा देश का गद्दार
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर पटवारियों को दिए जाने वाले लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी पटवारियों को पुरानी तकनीक की लैपटॉप बांट रही है.
Watch Live TV-