खरगापुर थाना कस्बा क्षेत्र के एक मकान के कमरे में परिवार के 5 लोगों के शव फांसी पर लटके हुए मिले हैं. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक 4 वर्ष का बच्चा शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. खरगापुर थाना कस्बा क्षेत्र के एक मकान के कमरे में परिवार के 5 लोगों के शव फांसी पर लटके हुए मिले हैं. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक 4 वर्ष का बच्चा शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक ये परिवार खरगापुर थाना इलाके के वार्ड नंबर 8 में रहता था. मरने वालों के नाम धर्मदास सोनी (62 वर्ष) पत्नी पूना सोनी (55 वर्ष), पुत्र मनोहर सोनी (27 वर्ष) और पुत्रवधु सोनम सोनी (25 वर्ष) सहित पोता सानिध्य सोनी (4 वर्ष) है.
ये भी पढ़ें-जब शिवराज के पहुंचने से पहले जाने लगे लोग, तब इमरती देवी ने कहा- विकास पुरुष को तो सुनते जाइए
पड़ोसियों का कहना है कि आज सुबह जब दूध वाला आया तो काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्हें शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी है.
Watch LIVE TV-