दलितों को आवंटित भूमि खरीद पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

दलितों को आवंटित भूमि खरीद पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

एक अदालत ने राजगढ़ में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दलितों को पट्टे पर दी गई जमीन को कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से खरीदने पर भाजपा के विधायक पर केस दर्ज.

भाजपा विधायक पर मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजगढ़ (मध्यप्रदेश): एक अदालत ने राजगढ़ में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दलितों को पट्टे पर दी गई जमीन को कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से खरीदने पर भाजपा के विधायक हजारीलाल दांगी, उनकी तीन पत्नियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. याचिकाकर्ताओं के वकील एम एल जंगदरा ने जानकारी देते हुए बताया, कि विशेष न्यायाधीश राजेश कुमार ने पुलिस को निर्देश दिया कि दांगी, उनकी पत्नियों सरदार बाई, धापू बाई, ज्योत्सना बाई व एक अन्य श्रीनाथ तांक को सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर को उनके सामने पेश किया जाए.

  1. भाजपा विधायक, उनकी तीन पत्नियों व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
  2. विधायक और अन्य आरोपियों को 18 दिसंबर को होना होगा कोर्ट में पेश
  3. आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज

वकील ने कहा कि अदालत ने इन पांचों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.

वीडियो: निगम कमिश्नर से बोलीं सतना मेयर- मुझे अनुशासन मत सिखाइए, औकात में रहिए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हजारीलाल दांगी उनकी पत्नियों व एक अन्य पर आरोप लगा था कि उन्होंने शासकीय पट्टे की भूमि क्रय करते हुए जमीन अपने नाम करा ली है. इसे लेकर विशेष आदलत में इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके विरुद्ध विधायक की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई थी, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया.

मध्य प्रदेश की और खबरें पढ़ें यहां

Trending news