छत्तीसगढ़: इन 4 ट्रेनों से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर आ सकेंगे वापस, भूपेश सरकार ने किया कन्फर्म
लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सफर के लिए ऐप का लिंक भी जारी कर दिया है. इस लिंक पर जाकर दूसरे राज्यों में फंसे लोग घर वापसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की पहल पर केंद्र सरकार (Modi Government) ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए 4 ट्रेनों की मंजूरी दे दी है. इन ट्रेनों से श्रमिक, छात्र, मेडिकल इमजेंसी और काम से बाहर गए लोग वापस आ सकेंगे. लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सफर के लिए ऐप का लिंक भी जारी कर दिया है. इस लिंक पर जाकर दूसरे राज्यों में फंसे लोग घर वापसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
भोपाल और खंडवा में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के टैंकरों से लीक हुई LPG, इंजीनियरों ने पाया काबू
छत्तीसगढ़ सरकार ने पठानकोट पंजाब से जांजगीर-चांपा, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर तक चलाने की अनुमति दी है.
सतना: गुजरात के सूरत से लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
इन ट्रेनों से वापस आने के लिए लोगों को http://rebrand.ly/z9k75qp लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा. इस वेबसाइट पर अप्लाई करने के लिए पूरे स्टेप्स दिए गए हैं. इसके अलावा फंसे हुए मजदूर 24 घंटे संचालित इन हेल्पलाइन 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986, 8827773986 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.