छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरिया जिले के चिरमिरी में भाजपा नेताओं ने गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए पहले तो सावन झूला उत्सव का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं.
Trending Photos
कोरिया: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए पीएम मोदी हर मंच से सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करने की अपील कर रहे हैं. फिर चाहे कोई आम हो या खास सभी को सख्ती से इस नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने बाकायदा एडवाइजरी जारी कर रखी है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरिया जिले के चिरमिरी में भाजपा नेताओं ने गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए पहले तो सावन झूला उत्सव का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं. नेता बेतक्कलुफ होकर बिना मास्क के आयोजन में मशगूल रहे.
चिरमिरी के पोड़ी सरस्वती शिशु मंदिर का मामला
भाजपा महिला मोर्चा ने बिना परमिशन के कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया. कार्यक्रम में दर्जनों छोटे बच्चों को भी बुलाया गया. वो भी तब जब पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. उत्साह और गर्मजोशी में नेताओं ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों की सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, पूर्व विधायक दीपक पटेल, श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल और मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा भी उपस्थित रहे.
CG: रायपुर का एक और पुलिस स्टेशन सील, थाना प्रभारी निकले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, नेता कार्यक्रम कर रहे हैं
कोरिया में हाल ही में कोरोना के 6 मरीज सामने आये हैं. ऐसे हालात में भाजपा नेताओं का सावन झूला उत्सव प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहा है. आखिर कैसे कोरोनाकाल में स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे बेधड़क कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Watch Live TV-