CG: रायपुर का एक और पुलिस स्टेशन सील, थाना प्रभारी निकले कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh714027

CG: रायपुर का एक और पुलिस स्टेशन सील, थाना प्रभारी निकले कोरोना पॉजिटिव

रायपुर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस स्टेशनों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. 2 दिन पहले भी एसपी ऑफिस में प्रधान आरक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद दफ्तर को सील किया गया था.

मौदहापारा थाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना के कारण एक और पुलिस स्टेशन सील कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा थाना प्रभारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. जिसके बाद थाने को सील किया गया है.

आपको बता दें, रायपुर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस स्टेशनों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. 2 दिन पहले भी एसपी ऑफिस में प्रधान आरक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद दफ्तर को सील किया गया था.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में देश में MP 15वें स्थान पर मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जिसके मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1564 है. अच्छी बात यह है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई और 146 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.

Watch LIVE TV-

Trending news