नई दिल्ली. CG Police Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (GD) 2018 की फिजिकल परीक्षा 28 जनवरी से आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 25 और 26 जनवरी को होनी थी. लेकिन गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए इसे 3 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट http://cgpolice.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDC Election 2020: श्रीनगर में BJP को जीत दिलाने वाले एजाज हुसैन को अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित


इस भर्ती के जरिए कुल 2259 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. फिजिकल परीक्षा के लिए 48278 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. फिजिकल टेस्ट की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल और डॉक्यूमेंट्स की परीक्षा खत्म होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. 


इन जगहों पर आयोजित होगी फिजिकल परीक्षा
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल की फिजिकल परीक्षा राजधानी रायपुर में स्वामी विकेकानंद स्टेडियम कोटा, बिलासपुर में सकरी स्थित दूसरी वाहिनी छसबल, बस्तर के कंगोली स्थित पांचवीं वाहिनी छसबल, अंबिकापुर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड और दुर्ग स्थित भिलाई के पहली और सातवीं वाहिनी छसबल में होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड कर एडमिट कार्ड 
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें. 
4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. 
5- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 


हरियाणा HTET 2020 रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड


फिजिकल टेस्ट की Criteria
अभ्यर्थियों को इस टेस्ट में 800 मीटर, 100 मीटर, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फेंक) और ऊंची कूद जैसी बाधाओं को पार करना होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते  हैं. 


अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


WATCH LIVE TV-