छत्तीसगढ़: 'बस्तर का गणतंत्र' कार्यक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh630073

छत्तीसगढ़: 'बस्तर का गणतंत्र' कार्यक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

 'जी न्यूज मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़' बस्तर पर एक विशेष कार्यक्रम 'बस्तर से गणतंत्र की बात' का आयोजन कर रहा है. आज दोपहर 1 बजे से आप ZEE MPCG न्यूज चैनल पर बस्तर के बदलाव की कहानी देख, जान और समझ सकेंगे.

छत्तीसगढ़: 'बस्तर का गणतंत्र' कार्यक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

रायपुर: छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला नक्सलियों का हॉट बेड हुआ करता था. लेकिन वहां की तस्वीर बदल गई है. बस्तर विकास की नई कहानी लिख रहा है. कभी यहां आतंक का राज था. बंदूकें बेखौफ बोलती थीं. यहां नक्सलियों की सरकार चलती थी.

लेकिन अब बस्तर में अमन का दौर है. 'जी न्यूज मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़' बस्तर पर एक विशेष कार्यक्रम 'बस्तर से गणतंत्र की बात' का आयोजन कर रहा है. आज दोपहर 1 बजे से आप ZEE MPCG न्यूज चैनल पर बस्तर के बदलाव की कहानी देख, जान और समझ सकेंगे.

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों से ZEE MPCG पर 'बस्तर का गणतंत्र' कार्यक्रम देखने की अपील की है.

'बस्तर का गणतंत्र' कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है...

दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पैनल डिस्कशन

पद्म श्री धर्मपाल सैनी
दादा जोकाल
राजीव रंजन प्रसाद
अनिल मिश्रा

दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक पैनल डिस्कशन

कवासी लखमा, उद्योग एवं आबकारी मंत्री
दीपक बैज, बस्तर सांसद 
देवती कर्मा, दंतेवाड़ा विधायक

अपराह्न 3 बजे से 3:30 बजे तक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बस्तर के विकास कार्यों का अवलोकन और चर्चा

Trending news