CGBSE Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर सकता है. सीजी बोर्ड ने रिजल्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है. रिजल्ट से जुड़े जानकारी के लिए आगे पढ़ें.
Trending Photos
CGBSE Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कल शुक्रवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का घोषित करेगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, रायपुर की ओर से क्लास 10th और 12th रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजी बोर्ड का रिजल्ट 9 मई दोपहर 12 बजे तक आएगा. इस साल सीजी बोर्ड में कुल 7 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इसमें से 10वीं कक्षा के 3 लाख छात्र और 12वीं में 4 लाख छात्र शामिल हुए थे.
सीजी बोर्ड के रिजल्ट cgbse.nic.in के बवेबसाइट पर स्टूडेंट्स चेक कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि 9 मई को 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट आते ही दोनों परीक्षाओं में टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. सीजी बोर्ड रिजल्ट में पूरी सावधानी बरत रहा है. टॉपर स्टूडेंट्स के मार्क्स फिर मिलाये जा रहे हैं. सीजा बोर्ड एररलेस रिजल्ट चाहता है.
33% अंक आवश्यक
सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में अलग-अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगी. 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी कर दिया है. इस नंबर पर 1 मई से सुविधा चालू कर दी गई थी. 15 मई तक आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकेंगे. इसके अलावा सीजी बोर्ड मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श भी देगी.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, 205 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज
दोनों बोर्ड के साथ में आएंगे रिजल्ट
इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CGBSE ) की 10वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च 2024 से लेकर 21 मार्च तक हुई थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक हुई थी. हर साल की तरह इस साल भी दोनों बोर्ड के परीक्षा एक साथ आने की उम्मीद है.
पिछले साल के टॉपर
बता दें पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड ने अपने रिजल्ट की घोषणा की थी. 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था, वहीं 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत था. राहुल यादव ने 10 क्लास से टॉप किया था. 12वीं क्लास से विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था.