जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में 10 साल का राहुल बोरवेल में गिर गया है. जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुट गई है.
Trending Photos
शिखर देवांगन/जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में 12 साल का राहुल बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य लगातार 16 घंटे से जारी है. जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त राहुल तक पहुंचने में लग सकता है. बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे.
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने BPLकार्ड धारकों पर उठाए सवाल, पीएम मोदी और सीएम शिवराज को लिखेंगी पत्र
सीएम ने दी रोबोट की जानकारी
हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं।
सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2022
45 फीट का गड्ढा खोदा गया
बोरवेल में फंसे राहुल साहू निकालने के लिए बोरवेल से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदा जा रहा है. अब तक NDRF टीम के देखरेख में लगभग 45 फ़ीट गड्ढा खोदा जा सका है. बच्चे को बाहर निकालने के लिए अभी लगभग 20 फ़ीट गड्ढा और खोदा जाएगा. जिसके बाद टनल बनाकर बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला जाएगा.
परिवार दे रहा साहस
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चे के मूवमेंट पर नज़र रखी हुई है. वहीं बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. राहुल के माता-पिता और परिवार वाले लगातार राहुल से बात कर राहुल का साहस बढ़ा रहे है.
PUBG हत्याकांड डराता है, अभी ना चेते तो बहुत देर हो सकती है!
खेलते हुए गिरा बोरवेल में
दरअसल राहुल साहू शुक्रवार दोपहर घर से बाहर खेल रहा था. खेलते खेलते वह खोदे गए बोर के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया. यह घटना शाम 4 बजे की है.