CG NEWS: मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे कांग्रेस प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1951206

CG NEWS: मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे कांग्रेस प्रत्याशी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है. बुधवार देर शाम प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफीले पर हमला हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सड़क से गुजर रहे मंत्री के काफिले पर पथराव किया गया है. 

CG NEWS: मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला,  बाल-बाल बचे कांग्रेस प्रत्याशी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है. बुधवार देर शाम प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सड़क से गुजर रहे मंत्री के काफिले पर पथराव किया गया है. हालांकि, घटना में गुरु रुद्र प्रताप सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना को अज्ञात लोगों ने दिया अंजाम दिया है. यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झाल की बताई जा रही है.



बताया जा रहा है कि वाहनों के कांच टूट गए हैं. इस घटना में मंत्री गुरुरुद्र कुमार बाल बाल बचे. मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. गुरु रूद्र कुमार सतनामी समाज के बड़ा चेहरा माने जाते हैं.  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसानों और आदिवासियों के बाद बाद अगर कोई सबसे बड़ा कोई वोट बैंक है तो वो है सतनामी समाज का है.



छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज में 98% लोग अनुसूचित जाति के लोग होते हैं. इस समाज के सबसे बड़े धर्म गुरु रूद्र कुमार कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. बघेल सरकार में गुरु रूद्र कुमार मंत्री हैं.  गुरू रुद्र कुमार इस बार भी तीसरी बार नवागढ़ विधानसभा से वो चुनावी मैदान में हैं.

Trending news