इधर CM बघेल ने रिमोट दबाया, उधर किसानों, पशुपालकों और महिला समूहों के खाते में पहुंचे 2 करोड़ 92 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1041483

इधर CM बघेल ने रिमोट दबाया, उधर किसानों, पशुपालकों और महिला समूहों के खाते में पहुंचे 2 करोड़ 92 लाख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समिति सदस्यों को खुश कर दिया है. सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 2 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांस्फर कर दिए.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (File Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समिति सदस्यों को खुश कर दिया है. सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 2 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांस्फर कर दिए. सीएम निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम से राशि मिलते हुए लाभार्थियों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई.

यह राशि पिछले महीने की वितरित की गई. 15 से 30 नवम्बर तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2 करोड़ 44 लाख रुपये और गौठान समितियों व महिला समूहों को 48 लाख रुपये की लाभांश राशि वितरित की गई.

पोषण बाड़ी योजना से आई किसानों के यहां खुशहाली, मिल रहा अच्छा मुनाफा

इस मौके पर सीएम हाउस कार्यालय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, और मुख्यमंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा शामिल रहे. उनके साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव कृषि और गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी एस भारती दासन और जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा सहित सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी बैठक कार्यक्रम में मौजूद रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news