Rajya Sabha Chunav के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छत्तीसगढ़ से इन्हें मिला मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2105658

Rajya Sabha Chunav के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छत्तीसगढ़ से इन्हें मिला मौका

BJP Rajya Sabha Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 13 प्रत्याशियों की सूची का ऐलान कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से राजा देवेंद्र प्रताप सिंग (Raja Devendra Pratap Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Rajya Sabha Chunav के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, छत्तीसगढ़ से इन्हें मिला मौका

BJP Rajya Sabha Candidates List: आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिं बंगाल के लिए प्रक्तयाशियों की सूची जारी कर दी है. आज 13 प्रत्याशियों की लिस्ट में 7 उत्तर प्रदेश के साथ, 2 बिहार, बाकी राज्यों से एक-एक प्रत्याशी के नाम शामिल हैं. सूची में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह समेत छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह  (Raja Devendra Pratap Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है.

राज्यसभा उम्मीदवार लिस्ट | Rajya Sabha candidate list

छत्तीसगढ़ |  Chhattisgarh
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह | Raja Devendra Pratap Singh

बिहार | Bihar
डॉक्टर भीमसिंह | Doctor Bhim Singh
डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता | Dr Dharamsheela Gupta

हरियाणा | Haryana
शुभाष बराला | Shubhash Barala

कर्नाटका | karnataka
नारायणा कृष्णसा भांगड़े | Narayana Krishnasa Bhangre

उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh
आरपीएम सिंह | RPM Singh
सुधांशु त्रिवेदी | Sudhanshu Trivedi
चौधरी तेजवीर सिंह | Chaudhary Tejveer Singh
साधना सिंह | Sadhna Singh
अमरपाल मौर्या | Amarpal Maurya
संगीता बलवंत | Sangeeta Balwant
नवीन जैन | Naveen Jain

उत्तराखंड | Uttarakhand
महेंद्र भाट्ट | Mahendra Bhatt

पश्चिम बंगाल | West Bengal
सामिक भट्टाचार्या | Samik Bhattacharya

27 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान पहले कर दिया था. इसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही 15 राज्यों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, आखिरी की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. इससे ठीक 5 दिन पहले भाजपा ने 13 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 56 राज्यसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये सभी नाम पार्टी ने अलग-अलग लिस्टों के जरिए घोषित किए हैं. इसमें कुछ मध्य प्रदेश की भी सीटें शामिल थी.

 

Trending news