निम्बाहेड़ा: बोलेरो चोरी की घटना का पर्दाफाश,एक आरोपी गिरफ्तार
निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का पर्दाफाश किया.
Chittorgarh: निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टे पूर्व चोरी हुई बोलेरो गाड़ी की घटना का पर्दाफाश करते हुए, चोरी की बोलेरो प्रतापगढ बस स्टैंड के पास से बरामद कर प्रकरण में एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि दिलीप पुत्र मांगीलाल धाकड़ निवासी कर्न्जाडा थाना मनासा जिला नीमच ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि सुबह मेरे सेठ रघुवीर तेली की बोलेरो गाड़ी जो महेशपुरम जियो एफआरटी रूम पर खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात बदमाशान चुरा कर ले गये है. प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार के जिम्मे किया गया था.
ये भी पढ़ें- BJP सांसद के नाम पर अश्लील डांस वीडियो किया वायरल, पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में
घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में चोरी बोलेरों की बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सान्दु एंव वृताधिकारी आशीष कुमार निम्बाहेड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी कैलाश चन्द सोनी के सुपरविजन में सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार,कान्स्टेबल अशोक, अमित कुमार, रतनसिंह व ज्ञानप्रकाश की टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात चोर की तकनिकी सहायता से तलाश की गई एवं सूचना संकलन की गई, इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली की मामले में चोरी बोलेरो वाहन प्रतापगढ़ बस स्टेण्ड के साईड में खड़ा कर एक संदीग्ध व्यक्ति अन्दर बैठा हुआ है, जो बोलेरों को अन्य जगह पर बेचने की फिराक में हैं. जिस पर प्रतापगढ़ बस स्टेण्ड पहुंचकर चोरी की बोलेरो वाहन व बोलेरों में चालक सीट पर बैठे आरोपी जितेश पुत्र कालूराम जाट निवासी चाकूडा थाना भादसौड़ा जिला चितौड़गढ़ को धर दबोचा एवं बोलेरो जब्त की गई.
Reporter: Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें