Weather Report: छत्तीसगढ़ पर मौसम मेहरबान, यहां जानें अपने जिल में बारिश के आंकड़े
Advertisement

Weather Report: छत्तीसगढ़ पर मौसम मेहरबान, यहां जानें अपने जिल में बारिश के आंकड़े

मानसून के दस्तक देने के बाद से छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर चल रहा है. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार जांजगीर में सबसे अधिक और बलरामपुर में सबसे कम औसत बारिश दर्ज की गई है.

 Weather Report: छत्तीसगढ़ पर मौसम मेहरबान, यहां जानें अपने जिल में बारिश के आंकड़े

सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने के बाद से बारिश का दौर जारी है. बीते कई दिनों से राज्य के अलग-अलग भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही हैं. छत्तीसगढ़ में एक जून 2022 से अब तक 205.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 6 जुलाई 2022 तक अच्छी बारिश हुई है. जारी आंकड़ों के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 344.0 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 108.9 मिमी औसत बारिश हुई है.

इन जिलों में सबसे कम हुई बारिश
राज्य में सबसे कम बारिश वाले चार जिलों में रायपुर भी शामिल है, जहां सिर्फ 118.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि, जांजगीर-चांपा में 108.9 मिमी, सरगुजा 117.4 और जशपुर 117.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: मदतान केंद्र पहुंचा पैसों के लेनदेन का पुराना विवाद, वोटिंग के दौरान चली छुरी

ये अन्य जिलों के आंकड़े
सरगुजा में 117.4 मिमी, सूरजपुर में 170.9 मिमी, जशपुर में 117.8 मिमी, कोरिया में 191.1 मिमी, रायपुर में 118.5 मिमी, बलौदाबाजार में 201.2 मिमी, गरियाबंद में 238.4 मिमी, महासमुंद में 205.3 मिमी, धमतरी में 177.3 मिमी, बिलासपुर में 261.3 मिमी, मुंगेली में 282.6 मिमी, रायगढ़ में 226.3 मिमी, कोरबा में 199.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 326.5 मिमी, दुर्ग में 172.8 मिमी, कबीरधाम में 205.5 मिमी, राजनांदगांव में 229.6 मिमी, बालोद में 264.9 मिमी, बेमेतरा में 167.3 मिमी, बस्तर में 212.5 मिमी, कोण्डागांव में 183.8 मिमी, कांकेर में 170.3 मिमी, नारायणपुर में 195.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 177.3 मिमी, सुकमा में 174.4 मिमी और बीजापुर में 321.9 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है.

LIVE TV

Trending news