CGPSC Mains Exam 2023: मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
CGPSC Mains Exam 2023 Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC मेंस परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 24 जून से शुरू होने वाली परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. जानिए परीक्षा का शेड्यूल और कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र.
CGPSC Mains Exam 2023 Admit Card Released: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (CGPSC Mains Exam 2023) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और 27 जून तक चलेगी.
CGPSC मेंस परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
CGPSC मेंस परीक्षा 2023
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 24 जून से शुरू होगी. परीक्षा 27 जून तक दो पालियों में संचालित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और 12 बजे तक संचालित होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी औप शाम 5 बजे तक संचालित होगी.
CGPSC मेंस परीक्षा 2023 के शेड्यूल
पेपर 1 (भाषा) और पेपर 2 (निबंध) की परीक्षा 24 जून को होगी.
पेपर 3 (GK-1) और पेपर 4 (GK-2) की परीक्षा 25 जून को होगी.
पेपर 5 (GK-3) और पेपर 6 (GK-4) की परीक्षा 26 जून को होगी.
पेपर 7 (GK-5) की परीक्षा 27 जून को आयोजित होगी.
इन जिलों में बनाए गए हैं सेंटर
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अम्बिकापुर और बिलासपुर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
-यहां होमपेज पर SSE मेंस 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशिय सब्मिट करें.
-CGPSC SSE 2023 मेंस एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-अब एडमिट कार्ड कोडाउनलोड करें.
-इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी में के नाम में छिपा है देश, जिले और भाषा का नाम
242 पदों के लिए परीक्षा
CGPSC मेंस परीक्षा 2023 के जरिए प्रदेश में कुल 242 पदों पर नियुक्ति होगी. छत्तीसगढ़ SSE 2023 परीक्षा के तीन चरण हैं-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा. प्रारंभिक परीक्षा पहले हो चुकी है. इसके बाद अब मुख्य परीक्षा होनी है.