Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 3 दिन की छुट्टी! लेकिन जनता को करना पड़ेगा सबसे जरूरी काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2184787

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 3 दिन की छुट्टी! लेकिन जनता को करना पड़ेगा सबसे जरूरी काम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दिन राज्य में चुनावी जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को अलग-अलग जिलों में छुट्टी रहेगी. जानिए आपके जिले में कब रहेगी छुट्टी- 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 3 दिन की छुट्टी! लेकिन जनता को करना पड़ेगा सबसे जरूरी काम

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग दिनों पर राज्य के अलग-अलग जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. ये छुट्टी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए है. यानी छुट्टी तो है लेकिन जनता को इस दिन सबसे जरूरी काम 'मतदान' करना है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक राज्य में मतदान के दिन अवकाश रहेगा.

3 दिन छुट्टी
छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में  19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छुट्टी रहेगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में छुट्टी रहेगी. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. इस दिन सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलों में छुट्टी रहेगी.

देखें हर लोकसभा सीट की चुनावी तारीख

 



लोकसभा सीट तारीख
रायपुर 7 मई
दुर्ग 7 मई
राजनांदगांव 26 अप्रैल
कोरबा 7 मई
सरगुजा 7 मई
रायगढ़ 7 मई
बिलासपुर 7 मई
महासमुंद 26 अप्रैल
बस्तर 19 अप्रैल
कांकेर 26 अप्रैल
जांजगीर-चांपा 7 मई

 

देखें प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशी

 




लोकसभा सीट BJP प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय
दुर्ग विजय बघेल राजेंद्र साहू
राजनांदगांव संतोष पांडेय भूपेश बघेल
कोरबा सरोज पांडेय ज्योत्सना महंत
सरगुजा चिंतामणि महाराज शशि सिंह
रायगढ़ राधेश्याम राठिया मेनका देवी सिंह
बिलासपुर तोखन साहू देवेंद्र सिंह यादव
महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ताम्रध्वज साहू
बस्तर महेश कश्यप कवासी लखमा
कांकेर भोजराज नाग बीरेश ठाकुर
जांजगीर-चांपा कमलेश जांगड़े डॉ. शिवकुमार डहरिया

 

 

कब आएंगे नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 देशभर में 7 चरणों में होगा. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी होंगे. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisagrh School Time Change: चिलचिलाती धूप से बच्चों को राहत, छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदला स्कूलों का समय

इनपुट- रायपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news