Chatttisgarh Assembly Elections 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, सामने आई तारीख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1831767

Chatttisgarh Assembly Elections 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, सामने आई तारीख

CG Elections 2023: आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है. इस दिन कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. 

 

Chatttisgarh Assembly Elections 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, सामने आई तारीख

CG Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. BJP के बाद अब जल्द ही कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है. रायपुर में हो रही कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. उससे पहले राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.

6 सितंबर को आएगी लिस्ट: सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस 6 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले 2 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. वहीं, 8 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रदेश आएंगे.

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि 2 सितंबर  को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि उनका कार्यक्रम रायपुर या इसके आसपास होगा. सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर देगी. संभावना है कि 6 तारीख को कांग्रेस की पहली सूची आ सकती है.

ये भी पढ़ें-  MP विधानसभा चुनाव में मामा ने किया जीता का दावा, तो ऐसा-ऐसा बोल पड़ी जनता

कांग्रेस में जारी प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगी. टिकट दावेदारों के आवेदन सिर्फ ब्लॉक में ही लिए जा रहे हैं. 24 अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी हो जाएगी. मीटिंग पूरी होते ही ब्लॉक कमेटी नामों को लिस्ट पैनल को देगी, जिसके बाद बैठक में सभी फैसले लिए जाएंगे. इसके बाद लिस्ट PCC को सौंपेगी और नामों की घोषणा होगी.

ये भी पढ़ें-  32 दिन से इंसान के शरीर में सुअर की किडनी, नहीं हुई जरा भी परेशानी

बता दें कि BJP ने 21 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 5 महिला कैंडिडेट भी हैं. इस लिस्ट में पांच पूर्व विधायक और एक सांसद को जगह मिली है. इसके साथ ही पार्टी ने 16 नए चेहरों को मौका दिया है. लिस्ट में उन 21 सीटों के उम्मीदवारों को घोषणा की गई है, जहां BJP को कमजोर माना जा रहा है. 21 में से 16 सीटों पर लगाताप पिछले दो चुनावों से हार रही है. 

Trending news