Congress Protest Kawardha: कवर्धा जिले में आज कांग्रेसियों ने आज कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोल किया, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डिप्टी सीएम के कार्यालय का घेराव किया, साथ ही साथ लोहारडीह मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल किया, प्रदेश के कवर्धा जिले में लोहारडीह मामले और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर डिप्टी सीएम के कार्यालय का घेराव किया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में सम्मिलित हुए. पहले कांग्रेसियों ने कवर्धा के गांधी मैदान में सभा की, इसके बाद घेराव किया. जानिए किसलिए कांग्रेसी प्रदर्शन करने उतरे थे.
इन मुद्दों पर किया घेराव
कांग्रेस नेता लोहारडीह मामले में निर्दोष ग्रामीणों की तत्काल रिहाई की मांग की, इसके अलावा ग्रामीण पर बर्बरता पूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR और बर्खास्तगी की मांग की, साथ ही साथ मृतक शिवप्रसाद और प्रशांत साहू के परिवार को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी की मांग की. साथ ही साथ लोहारडीह मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में नए सिरे से जांच की मांग की है.
कांग्रेसियों के घेराव और धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन काफी सचेत रहा और काफी कड़ी व्यवस्था कर रखी थी, 500 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था, त्रिस्तरी सुरक्षा घेरा बनाकर रखा था ,कांग्रेसी डिप्टी सीएम के कार्यालय घेरना चाहते थे और पुलिस ने उन्हें कार्यालय के काफी दूर पहले बनाए गए बैरिकेट्स में रोक लिया गया, हालांकि कांग्रेसियों ने पुलिस के दो सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया लेकिन तीसरे घेरे को हुए तोड़ नहीं पाए. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच काफी झूमा झटकी मची रही, वहीं कांग्रेसी बैरी केट तोड़कर डिप्टी सीएम कार्यालय तक पहुंचाना चाह रहे थे.
दूसरी ओर पुलिस उन्हें रोकने में भारी मशक्कत कर रही थी, आखिरकार पुलिस ने कांग्रेसियों को डिप्टी सीएम कार्यालय तक नहीं पहुंचने दिया और वो ज्ञापन सौंप कर लौट गए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश में बढ़ती हुई अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था और लोहरडीह कांड के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी इस्तीफे की मांग कर डाली, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर तंज कसने की कोई कसर नहीं छोड़ी, और उन्होंने भी कई गंभीर आरोप लगाए, इस पूरे प्रदर्शन में एक बार फिर नया मोड़ देखने को मिला जब कांग्रेस के मंच पर मृतक कचूरु साहू उर्फ़ शिव साहू के बच्चे दिखे, दोनों नेताओं ने कचरू साहू की बच्ची की हिम्मत की खूब तारीफ की, और उनकी सुरक्षा की भी मांग की, उन्होंने डिप्टी सीएम पर इन बच्चों को भी बरगलाने लाने की भी आरोप लगाया.
क्या था मामला
दअरसल कबीर धाम के लोहारडीह में ग्रामीणों ने गांव के पूर्व सरपंच के रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी. इस घटना में उप सरपंच की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच हाथपाई भी हुई थी, आगजनी हत्याकांड के मामले में कुल 69 ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी. इस घटना से संबंधित एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. प्रशांत की मौत के बाद पूरे इलाके में सियासत और तनाव बढ़ गया था. परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रशांत की पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई. उन्होंने पुलिस पर अत्याचार और अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया था, मामले के बाद हुए सरकार ने एडिशनल एसपी आईपीएस विकास कुमार निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: MP में फिर INDIA गठबंधन में दरार ! बुधनी में सपा ने उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस के बागी नेता लड़ेंगे चुनाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!