Chhattisgarh News: टूरिस्ट प्लेस को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने सैटेलाइट सिटी स्टेशन व्यवस्था की है. इसके जरिए प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी हासिल होगी.
Trending Photos
Chhattisgarh Satellite City Station: छत्तीसगढ़ अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में फेमस है, यहां पर कई ऐसे पर्यटन और धार्मिक स्थल है जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इसका दीदार करने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. लगातार बढ़ते हुए सैलानियों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने एसईसीआर जोन ने आइआरसीटीसी और रेलवे की कई वेबसाइट पर सैटेलाइट सिटी स्टेशन से प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोडा है. इसके माध्यम से यहां पर आने वाले पर्यटकों को जानकारी मिलेगी. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म को नई पहचान भी मिलेगी. जानिए इसमें कितने सैटेलाइट स्टेशन हैं.
रेलवे की सहभागिता
रेलवे की सहायता से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस को बढ़ावा दिया जाएगा. बता दें कि अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप आइआरसीटी की सहायता से सस्ते पैकेज पर इन जगहों पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको रेलवे मंत्रालय सैटेलाइट सिटी पर विजिट करना होगा. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि एसईसीआर जोन ने सैटेलाइट सिटी में जोन के 35 टूरिस्ट प्लेस की डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. रेलवे की इस पहल के जरिए छोटे शहरो को भी बड़े स्तर पर पहचान मिल रही है. सैटेलाइट सिटी में उन्हीं धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा गया है जो रेलवे स्टेशन से नजदीक है. इस सिस्टम में रतनपुर, मल्हार जाने वाले सैलानियों के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन व उसलापुर स्टेशन से सैटेलाइट सिटी से जोडा गया है, ऐसे में अगर आप पर्यटन स्थल का नाम डालते हैं तो इन स्टेशनों का नाम दिखने लगेगा.
सैटेलाइट सिटी से जुड़े छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन
जोन के अन्य स्टेशन
ये भी पढ़ें: डायरिया, मलेरिया के बाद छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा! बिलासपुर में 2 मौतें, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट