Chhattisgarh to Ayodhya: खुशखबरी! राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए आज रवाना होगी पहली AC बस, इतने घंटों में तय होगा सफर
Advertisement

Chhattisgarh to Ayodhya: खुशखबरी! राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए आज रवाना होगी पहली AC बस, इतने घंटों में तय होगा सफर

Ram Mandir Ayodhya: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आज अयोध्या के लिए पहली AC बस रवाना होगी. ये बस बिलासपुर, शहडोल, रीवा, होते हुए अयोध्या जाएगी. इस बस सेवा के शुरू होने से राम मंदिर जाने वाले भक्तों को काफी आसानी होगी. 

Chhattisgarh to Ayodhya: खुशखबरी! राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए आज रवाना होगी पहली AC बस, इतने घंटों में तय होगा सफर

Chhattisgarh to Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या में भक्तो का तांता लगा रहता है. देश- दुनिया से भक्त प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए राम की नगरी अयोध्या जा रहे हैं. यूपी के अलावा देश के अन्य राज्य की सरकारें भी राम मंदिर जाने वाले भक्तों को तरह- तरह की सुविधाएं दे रही हैं. इसी के तहत छत्तीसगढ़ के राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए आज पहली AC बस रवाना होगी. ये बस किन रास्तों से होकर जाएगी आइए जानते हैं. 

रायपुर टू अयोध्या 
प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम मंदिर अयोध्या के लिए आज से पहली एसी बस रवाना होगी, ये बस बिलासपुर, शहडोल, रीवा, प्रयागराज होते हुए अयोध्या जाएगी. ये बस 21 मार्च को यानि की आज 3.30 बजे भाठागांव अंतरजातीय बस टर्मिनल से रवाना होगी, ये बस राम भक्तों को 18 घंटे में राम की नगरी अयोध्या पहुंचाएगी, बता दें कि ये बस 4:30 को सिमगा, 6:30 बजे बिलासपुर, 7:15 बजे रतनपुर होते हुए अयोध्या जाएगी. 

रवाना हुई थी आस्था स्पेशल ट्रेन 
इससे पहले 5 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया था. ट्रेन में सवार सभी यात्री रायपुर मंडल थे. इस दौरान अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत भी किया गया था. 

इसके अलावा अंबिकापुर से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी. बता दें कि ये ट्रेन सरगुजा लोकसभा से 1300 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर रामलला के दरबार में गई थी. इस दौरान रामलला दर्शन योजना के संभागीय प्रभारी रामलखन पैकरा ने बताया था कि यह विशेष ट्रेन सरगुजा के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. सरकार ने श्रद्धालुओं के रहने और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ली है. 

Trending news