Kab Hai Vaishakh Amavasya Date 2024: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का खास महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस वर्ष वैशाख अमावस्या 8 मई 2024, बुधवार को है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त.
24 अप्रैल बुधवार से वैशाख मास शुरू हो गया है. वैशाख अमावस्या का पावन पर्व इस माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को है.
वैशाख अमावस्या पर स्नान और दान का बहुत महत्व है. उस दिन अपने पितरों को याद किया जाता है और पितरों की पूजा भी की जाती है, ताकि वे प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद दें.
8 मई 2024 बुधवार को वैशाख अमावस्या है. माना जाता है कि इस दिन स्नान, दान, श्राद्ध कर्म, विष्णु और शनि देव की पूजा का अक्षय पुण्य मिलता है.
पंचांग के अनुसार वैशाख अमावस्या 7 मई 2024 को सुबह 11:40 बजे शुरू होगी और अगले दिन 8 मई 2024 को सुबह 08:51 बजे समाप्त होगी.
वैशाख अमावस्या पर अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए स्नान करने के बाद ही अपने पितरों को याद करें. फिर उन्हें जल, काले तिल, सफेद फूल और कुशा चढ़ाएं. अगर आप वैशाख अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पिंडदान या श्राद्ध करना चाहते हैं तो सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच कर सकते हैं.
मान्यता है कि वैशाख अमावस्या के दिन जो लोग गंगा स्नान कर जल और सत्तू का दान करते हैं उन्हें अपने पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़