Chhattisgarh Lok Sabha Election: बस्तर में कल होगी वोटिंग, जानिए मतदान केंद्रों की सूची और क्या-क्या डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2210078

Chhattisgarh Lok Sabha Election: बस्तर में कल होगी वोटिंग, जानिए मतदान केंद्रों की सूची और क्या-क्या डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए कल मतदान होगा. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों की जानकारी दी.

 

Chhattisgarh Lok Sabha Election: बस्तर में कल होगी वोटिंग, जानिए मतदान केंद्रों की सूची और क्या-क्या डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी

Lok Sabha Elections in Bastar 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव आयोग (ECI) ने पूरी तैयारी कर ली है. हेलीकॉप्टरों की मदद से दलों को दूरदराज और संवेदनशील इलाकों के मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया है. पहले चरण में शामिल इस सीट पर मतदान को लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान की तैयारियों की जानकारी दी.

 

 क्या-क्या दस्तावेज होंगे जरूरी?
बस्तर में शुक्रवार को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि पहले चरण के 1961 मतदान केंद्रों के लिए सूची वितरित कर दी गई है. यदि मतदाताओं के पास इपिक कार्ड नहीं है, तो वे अन्य पहचान पत्रों के साथ अपना वोट डाल सकते हैं. मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें. इस बार लोकसभा चुनाव में 102 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

350 कंपनियां रहेंगी तैनात
चुनाव आयोग ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बल की 350 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही सरकारी कंपनी भी तैनात है. पहले चरण के चुनाव के लिए करीब 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

मतदान के लिए समय
कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और जगदलपुर के 72 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर और जगलपुर के 175 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 8 मतदान केन्द्रों का संचालन दिव्यांगजनों द्वारा किया जायेगा. जबकि 36 मतदान केंद्रों का संचालन युवा करेंगे.

 

कितने हैं मतदाता
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 679 है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 196 संवेदनशील और 61 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

बस्तर का गणित
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बस्तर लोकसभा सीट में 7 विधानसभा सीटें आती है. यहां से भाजपा ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की पृष्ठभूमि से आने वाले महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री कवासी लखमा से होना है. बस्तर सीट पर 70 प्रतिशत आबादी जनजातीय है. इसमें गोंड, मारिया, मुरिया, भतरा, हल्बा, धुरुवा समाज के लोग है. इस सीट पर 13 अप्रैल को राहुल गांधी और 8 अप्रैल को नरेंद्र मोदी प्रचार कर चुके हैं.

Trending news