कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोदिल प्रसाद का निधन, 80 के दशक में बिलासपुर की राजनीति में रहा था दबदबा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh989632

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोदिल प्रसाद का निधन, 80 के दशक में बिलासपुर की राजनीति में रहा था दबदबा

1967 से 1977 तक मस्तूरी विधानसभा सीट से उन्होंने दो बार विधायक पद का चुनाव जीता. फिर 1980 से 1985 तक वह बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे.

कांग्रेस नेता गोदिल प्रसाद अनुरागी (File Photo)

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी का रविवार को निधन हो गया. पूर्व विधायक रह चुके कांग्रेस नेता ने अपने गृहग्राम नवापारा में 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी मिली है कि कांग्रेस नेता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे, उनकी तबीयत भी कुछ खराब रहती थी. 

आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
गोदिल प्रसाद का उनके गृहग्राम नवापारा (रतनपुर) में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि वह 1980 के दौरान बिलासपुर से लोकसभा सांसद रहे हैं, उस दौरान बिलासपुर मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. बताया जाता है कांग्रेस नेता गोदिल प्रसाद अनुरागी, विद्याचरण शुक्ला और श्यामाचरण शुक्ला के बेहद करीबी नेताओं में से एक थे. 

यह भी पढ़ेंः- कोरोना ने खत्म किया परिवार! कोविड से हुई थी पति की मौत, डिप्रेशन के चलते पत्नी ने लगाई फांसी

मस्तूरी से रहे विधायक 
गोदिल प्रसाद अनुरागी का जन्म 5 नवंबर 1928 को हुआ था. 1967 से 1977 तक मस्तूरी विधानसभा सीट से उन्होंने दो बार विधायक पद का चुनाव जीता. फिर 1980 से 1985 तक वह बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे. 

यह भी पढ़ेंः- लकड़ी काटने गई नाबालिग को दी धमकी- पत्थर से कर देगा हत्या, फिर झाड़ियों में लूटी अस्मत

WATCH LIVE TV

Trending news