Lingeshwari Temple Open In 2024: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के आलोर गांव में अनोखा माता का मंदिर है. इस मंदिर का नाम लिंगेश्वरी मंदिर है. इस मंदिर की खासियत है कि ये सिर्फ साल में एक दिन के लिए ही खुलता है. 18 सितंबर यानी आज सूर्योदय से मंदिर के पट खुल गए हैं. भक्तों के पास सूर्यास्त तक का समय है. इसके बाद 1 साल तक दर्शन नहीं कर सकेंगे. माना जाता है कि इस मंदिर में लोगों की संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है. लोगों को मानना है कि अब तक लाखों भक्तों की मनोकामना पूरी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भक्तों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, माता लिंगेश्वरी पर चढ़ने वाला प्रसाद काफी अनोखा होता है. माता को खुश करने के लिए भक्त प्रसाद के रूप में खीरा लेकर आते हैं और माता को चढ़ाते हैं. इस प्रसाद को पति-पत्नी के द्वारा खाने पर माता उनकी संतान पाने की मनोकामना पूरी करती है. माना जाता है माता से संतान की मनोकामना करने पर माता भक्त को संतान होने का आशीर्वाद देती है.   


चट्टान पर बना है माता का मंदिर 
भक्तों का कहना है कि माता लिंगेश्वरी पहाड़ के ऊपर विशाल चट्टान के नीचे माता निवास करती हैं. इस मंदिर के पट सूर्योदय के साथ खुलते हैं  और सूर्यास्त के बाद मंदिर के पट एक साल के लिए बंद हो जाते हैं. माता लिंगेश्वरी के दर्शन के लिए पूरे देश भर से भक्तों की भीड़ उमड़ती है.  


सुरक्षा के लिए 400 जवान तैनात 
आलोर गांव नक्सलियों का इलाका है. भक्त यहां दो-तीन दिन पहले ही पहुंच जाते हैं. इसलिए भक्तों की सुरक्षा के लिए सारी व्यवस्था गांव की समितियों द्वारा किया जाता है. सुरक्षा को लेकर इस मंदिर के आसपास लगभग 400 जवानों को तैनात किया गया है.


ये भी पढें: घरवालों के दबाव में की शादी, UP से MP लाकर नापसंद बीवी को ऐसे उतारा मौत के घाट


भक्त रेंगकर प्रवेश लेते हैं मंदिर में 
इस मंदिर में जाने के लिए पहाड़ी पर एक बड़ा सा पत्थर होता है. इसको हटाने के बाद रेंगकर इस मंदिर में प्रवेश लेना पड़ता है. इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति है. इस कारण इस मंदिर को लिंगेश्वरी नाम से जाना जाता है.


ये भी पढें: दिग्विजय सिंह के करीबी पत्रकार की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड