छत्तीसगढ़ का यह नगर निगम हुआ डिजिटल, एक क्लिक से भरा जाएगा टैक्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2434683

छत्तीसगढ़ का यह नगर निगम हुआ डिजिटल, एक क्लिक से भरा जाएगा टैक्स

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम ने राजस्व टैक्स वसूली के लिए  डिजिटल सॉफ्टवेयर को डेवलप किया है. जिससे दुर्ग नगर निगम अब पूरी तरह से डिजिटल होगा.

 

durg nagar nigam launch software

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का दुर्ग नगर निगम पूरी तरह से डिजिटल होने की तरफ अपना कदम बढ़ा रहा है. बता दें दुर्ग नगर निगम तीसरे सबसे बड़े नगर निगमों में शामिल है. दुर्ग नगर निगम ने अपने स्वयं के राजस्व सॉफ्टवेयर को डेवलप कर लिया है. जो डिजिटल इंडिया की पहल को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में टैक्स वसूली मैन्युअल प्रणाली से होती थी. इसमें कई तरह की समस्यांए थी. इसलिए नए डिजिटल सॉफ्टवेयर की शुरुआत की गई है. अब लोग गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करके टैक्स पे कर सकते हैं.  

नए डिजिटल सॉफ्टवेयर की शुरुआत
पुरानी प्रणाली में टैक्स को वसुलने में दिक्कतें आ रही थी.  इसको देखते हुए दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने खुद का नया राजस्व वसूली सॉफ्टवेयर विकसित किया है.  इस सॉफ्टवेयर के जरिए लोग गूगल पे, फोन पे, या भारत पे जैसे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आसानी से टैक्स चुका सकते हैं. टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को पहले से बहुत सरल और तेज बना दिया गया है. 

गूगल पे से एक क्लिक में जमा करिए टैक्स
इस नई डिजिटल व्यवस्था के तहत गूगल पे फोन पे भारत पे जैसे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में जाकर नागरिकों को केवल अपने वार्ड और मकान नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद सभी डिटेल्स उनके फोन पर आ जाएगी.  इसके बाद वे एक क्लिक से टैक्स जमा कर सकते हैं. 

सिस्टम की शुरुआत 
इस डिजिटल टैक्स पेमेंट सिस्टम की शुरुआत दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वयं टैक्स जमा करके की है. इस पहल से नगर निगम की राजस्व वसूली में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. क्योंकि डिजिटल प्रणाली से टैक्स भुगतान की प्रक्रिया अधिक ट्रांसपेरेंट और सरल हो जाएगी. 

ये भी पढें: कैसे बना था चेचक का टीका, CM मोहन ने बताया एंटीबॉडी तैयार होने का राज

 

मैन्युअल प्रणाली में दिक्कतें
अब तक दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में टैक्स को वसुलने के लिए मैन्युअल प्रणाली इस्तेमाल होती थी. इस प्रणाली से लोगों को टैक्स पे करने में दिक्कतें आती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग ऑनलाइन ही टैक्स का भुगतान करना चाहते थे. लेकिन उनकी समस्याएं समय पर समाधान नहीं हो पाती थीं. इसके कारण नगर निगम की राजस्व वसूली में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. इससे निगम को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढें: इंदौर में युवक की बात सुनकर पुलिस भी हैरान, मूर्ति तोड़ने की वजह सुनकर पकड़ लेंगे सिर

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

 

Trending news