Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई समस्याएं, दिसंबर में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द; प्लानिंग से पहले देखें लिस्ट
Indian Railways: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले यात्रियों की समस्याएं एक बार फिर भारतिय रेल ने बढ़ा दी है. इस बार 4 ट्रेनों को अलग-अलग समय के लिए रद्द किया गया है. वहीं 6 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है.
Trending Photos

Indian Railways: रजनी ठाकुर/रायपुर: लगातार ट्रेनों के कैंसल होने का सिलसिला लातार जारी है. एक बार फिल रेलवे ने यात्रियों की समस्याओं में इजाफा कर दिया है. नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसमें कुल 10 ट्रेने शामिल हैं. ये 4 से 10 दिसंबर तक प्रभावी होगा. इस आदेश का असर सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के यात्रियों पर पड़ेगा.
रदद होने वाली गाडियां
- 05 दिसम्बर, 2022 को कोल्हापूर से छूटने वाली 11039 श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 04 दिसम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
ये भी पढ़ें: ठंड में इजाफे से शीतलहर के हालात, जानें कैसे होती है इसकी गणना
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
- 05 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी
- 04 दिसम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी
- 04 दिसम्बर, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा जंक्शन होकर चलेगी
- 05 दिसम्बर, 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी
- 04 दिसम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12950 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी
Video: हरे सांप को सावर में आया बड़ा मजा! नहाने का वीडियो देख गिल्ल हुए स्नेक लवर
पहले भी रद्द हुई हैं कई ट्रेनें
बता दें इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से चलने या यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ समय पहले तक लगभग सभी गाड़ियां बंद थी, इसके विरोध में नेताओं ने प्रदर्शन भी किया था. इतना ही नहीं यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे को पत्र भी लिखा था.
More Stories