Chhattisgarh News: कई मामले में देश में अव्वल रहने वाले छत्तीगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इस बार ये अवसर नारायणपुर जिले के कारण मिला है. पुरस्कारके बारे में सूचना देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: रायपुर। जलजीवन सर्वेक्षण 2023 (Jeevan Survekshan 2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नारायणपुर जिले को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Ministry) की ओर से प्रशस्ति पत्र मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिलावासियों तथा जलजीवन मिशन के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है. ये सम्मान भारत सरकार की ओर से आंकाक्षी जिलों में पेयजल के लिए उत्कृष्ट काम करने पर दिया गया है. अभी तक नारायणपुर जिले के 18 हजार 72 घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है. 14 गांव ऐसे जहां शतप्रतिशत परिवारों को कनेक्शन मिल गया है.
कठिन काम था
कठिन बसाहटों वाले नारायणपुर के गांव-गांव में हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था. यहां सफलतापूर्वक केंद्र सरकार ने आंकाक्षी योजना का प्रशासन ने आगे बढ़ाया. इसी कारण नारायणपुर जिले को सम्मानित किया गया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है और प्रदेश की जनता के साथ मिशन के अधिकारियों को बधाई दी है.
बड़े काम के हैं इलायची के छिलके, इतने फायदे नहीं जानते होंगे
कब हुआ था सर्वेक्षण
केंद्र सरकार द्वारा ने जलजीवन सर्वेक्षण 1 अक्टूबर 2022 से 30 जून 2023 तक कराया गया था. इसमें आकांक्षी जिलों अंतर्गत नारायणपुर भी शामिल था. जिसने जिले का कार्य उत्कृष्ट कार्य किया है. जलजीवन मिशन में जिले के 30 हजार 322 परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था. इसमें 18 हजार 72 घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है. कई गांवो में शतप्रतिशत परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है.
बच्चों को योग करना चाहिए या नहीं? जानें उम्र और आसन
छत्तीसगढ़ में कैसा हुआ काम
छत्तीसगढ़ में जलजीवन मिशन के अंतर्गत कुल 43 हजार 974 शाला (86.78 प्रतिशत), 41 हजार 719 आंगनबाड़ी केंद्र (83.39 प्रतिशत) और 5246 स्वास्थ्य केंद्र (97.86 प्रतिशत) में पानी उपलब्ध कराया जा चुका है. प्रदेश के 2470 आश्रम शालाओं में रनिंग वाटर की सुविधा है. 7 जिलों (धमतरी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, जांजगीर चांपा और सक्ती) में 70 प्रतिशत से अधिक घरेलू कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं.
Little Girl Video: बच्ची ने किया बवाल डांस! Tum Tum Tamil Song पर वायरल वीडियो