Kanhaiya Kumar: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने PM मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. कन्हैया कुमार शनिवार को बिलासपुर की मस्तूरी विधनासभा क्षेत्र पहुंचे. यहां बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनरल डायर और रावण की तरह हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी को लेकर विवादित बयान 
मस्तूरी विधानसभा के ग्राम भदौरा में कन्हैया कुमार ने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा-'सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है. यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी देश से भगाया जा सकता है. इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा.' 


ज्योतिषि से की तुलना
कन्हैया कुमार ने आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा- 'अब तक हुए चुनावों में यह चुनाव सबसे अलग है. PM मोदी ने चुनाव से पहले ही BJP को मिलने वाली सीटों के बारे में बता दिया और अबकी बार चार सौ पार का नारा दे दिया.'


कन्हैया कुमार ने कहा- 'अब तक हुए चुनावों में यह चुनाव अलग है. पहली बार इस देश में ऐसी सरकार बनी है जो एक तरफ जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगती है कि हमको वोट दीजिए और दूसरी तरफ यह प्रचार किया जाता है कि अबकी बार 400 पार. जनता को यह विचार करना है कि यह हमसे वोट मांग रहे हैं या हमको धमका रहे हैं. अगर जनता को वोट देना है तो जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. किसकी 200 सीट आयेगी, किसकी 400 सीट और किसकी 500 सीट आएगी. मोदी जी को कैसे पता है कि इनकी 400 सीटें आ रही है, मोदी जी कोई साधु के तोता हैं या ज्योतिष हैं. उनकी इसी हरकत के चलते ही इस देश के आम लोगों को इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर संदेह पैदा हो रहा है.'


ये भी पढ़ें-  MP में लगता है गधों का मेला


बिलासपुर लोकसभा सीट
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट राज्य की हॉट सीट मानी जाती है. आगामी चुनाव के लिए BJP ने इस सीट पर तोखन साहू को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने देवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी. 1996 से इस सीट पर BJP का कब्जा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP के अरुण साव ने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को 1,41,763 वोटों से हराया था.


इनपुट- बिलासपुर से शैलेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया